अल्पसंख्यक महिलाओं हेतु निःशुल्क कशीदाकारी प्रशिक्षण शिविर - Khulasa Online अल्पसंख्यक महिलाओं हेतु निःशुल्क कशीदाकारी प्रशिक्षण शिविर - Khulasa Online

अल्पसंख्यक महिलाओं हेतु निःशुल्क कशीदाकारी प्रशिक्षण शिविर

बीकानेर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 02 मार्च, 2020 से अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं हेतु निःशुल्क कशीदाकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जय भैरव वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में मोहता सराय स्थित सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में प्रारंभ किया जाएगा। इस निःशुल्क प्रशिक्षण में सफल अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को प्रतिमाह 1000/- अनुसार भत्ता भी दिया जावेगा। इस निःशुल्क कशीदाकारी प्रशिक्षण शिविर में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को 200 घंटे का प्रशिक्षण प्रशिक्षित टेªनर द्वारा दिया जाएगा। संस्था निदेशक धर्मेन्द्र छंगाणी ने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक महिलाऐं दिनांक 25.02.2020 तक प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक अपना रजिस्टेªशन मोहता सराय स्थित सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय करवा सकती है। प्रशिक्षण के उपरान्त महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में भी जय भैरव वेलफेयर सोसायटी द्वारा कार्य किया जावेगा जिससे वे इस प्रशिक्षण उपरान्त अपना रोजगार प्रारंभ कर सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26