भारत सरकार के वाणिज्य विभाग का कर्मचारी बताकर की लाखों की धोखाधड़ी - Khulasa Online भारत सरकार के वाणिज्य विभाग का कर्मचारी बताकर की लाखों की धोखाधड़ी - Khulasa Online

भारत सरकार के वाणिज्य विभाग का कर्मचारी बताकर की लाखों की धोखाधड़ी

बीकानेर। केन्द्र सरकार के अनेक महत्वपूर्ण विभागों में काम करवाने के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने का एक मामला शहर के सदर थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार सुभाषपुरा निवासी संजीव गोयल ने एसपी कार्यालय में परिवाद पेश कर अमेरिका निवासी मोनिका ब्राऊन व भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में कार्यरत बताने वाले रंजीत के खिलाफ रपट लिखवाते हुए बताया कि इन दोनों ने मुझे केन्द्र के अलग अलग विभागों में अटके काम को पूरा करवाने के नाम पर झंासा देकर चार लाख तीस हजार रूपये अपने अलग अलग खातों में डलवा लिये। गोयल ने बताया कि मेरी मित्रता फरवरी 19 में अमेरिका निवासी बताने वाली मोनिका ब्राऊन और भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में कार्य करना बताने वाले रंजीत से फोन के जरिये हुई। जिन्होंने फरवरी से लेकर जुलाई तक अलग अलग महकमों में मेरे पैडिंग अटके कामों को करवाने की बात कही। इस दौरान इन दोनों ने मुझ तीन चार बैंक खातों की डिटेल भेजकर उनमें समय समय पर रूपये जमा करवाने की बात की। जिसके आधार पर मैनें चार लाख तीस हजार कुल राशि जमा भी करवा दी। जिसकी रशीद मय भारत सरकार के मंत्रालयों की मुहर के साथ मुझे भेज भी दी। जब मोनिका ने जून में मुझसे दिल्ली में पालमपुर हवाई अड्डे के पास एक आवास में मिलने को कहा। तो मैं उससे मिलने दिल्ली पहुंच गया। किन्तु मोनिका व रंजीत दोनों ही वहां नहीं मिले। जिसके बाद मैंने दिल्ली के साईबर सैल शाखा में मेरे साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस प्रकरण में मोनिका व रंजीत के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच उनि कानाराम को सौंप दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26