एटीएम कार्ड का नंबर व ओटीपी पूछकर 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी - Khulasa Online एटीएम कार्ड का नंबर व ओटीपी पूछकर 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी - Khulasa Online

एटीएम कार्ड का नंबर व ओटीपी पूछकर 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी

सादुलशहर। अज्ञात युवक ने अपने आप को बस का एजेन्ट बताते हुए एटीएम नम्बर व ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी कर खाता से ऑनलाइन 70 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने इस आशय का मुकदमा अज्ञात युवक के विरुद्ध दर्ज किया है।पुलिस थाना प्रभारी बलवंतराम ने बताया कि सादुलशहर के वार्ड 13 निवासी जगमीत सिंह पुत्र केवल सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल नम्बर पर  सुबह बजे फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को पूजा ट्रेवल्स का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपको कोटा जाने के लिए बस की बुकिंग करवानी है तो हम बुकिंग कर देंगे। मुकदमें में पीडि़त ने उल्लेख किया है कि उसको 24 जनवरी को कोटा जाना था, इसलिए उसने कुछ समय पहले ही इन्टरनेट पर बस संबंधी जानकारी सर्च की थी।इसी दौरान अज्ञात युवक के पास उसका मोबाइल नम्बर चला गया। जिसे देखकर उक्त अज्ञात युवक ने अपने मोबाइल नम्बर से अपने आपको पूजा ट्रेवल्स से होना बताते हुए बस की सीट बुकिंग के लिए उससे उसका एटीएम कार्ड का नम्बर व ओटीपी पूछा। उसने विश्वास करते हुए कैनरा बैंक के अपने खाते का एटीएम व ओटीपी नम्बर बता दिया। इससे उक्त युवक ने 20-20 हजार रुपए की तीन तथा 10 हजार रुपए की कुल 70 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी कर ली।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26