जिले में बदमाशों के हौलसे बुलंद, चार युवकों ने दो ट्रक चालकों को पिस्टल दिखाकर एक लाख रुपये लूटे - Khulasa Online जिले में बदमाशों के हौलसे बुलंद, चार युवकों ने दो ट्रक चालकों को पिस्टल दिखाकर एक लाख रुपये लूटे - Khulasa Online

जिले में बदमाशों के हौलसे बुलंद, चार युवकों ने दो ट्रक चालकों को पिस्टल दिखाकर एक लाख रुपये लूटे

सुजानगढ़ । सुजानगढ़ क्षेत्र में स्विफ्ट सवार युवकों ने दो वारदातों को दिया अंजाम क्षेत्र में देर रात लूट की दो वारदात हुई। आधे घंटे के अंतराल में चार युवकों ने एक ट्रेलर व एक ट्रक से करीब एक लाख रुपए से ज्यादा की लूट कर ली। घटना रात 11 से 11:30 बजे के बीच की है। पहली घटना लोढ़सर के पास ट्रेलर चालक के साथ हुई।
यहां चालक से तीन हजार रुपए नकद व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। दूसरी घटना सालासर रोड स्थित फल व सब्जी मंडी के सामने ट्रक मालिक से हुई। यहां एक लाख 1100 रुपए लूट ले गए। मंडी के पास ट्रक के तिरपाल के रस्से बांध रहे थे, इस दौरान ये वारदात हो गई। पुलिस के अनुसार घटना की खास बात ये थी कि स्विफ्ट कार में सवार चार युवकों ने ट्रक के पास रूककर कहा कि ट्रक में गांजा होने की सूचना है। हम तलाशी लेंगे। ट्रक में सवार नौरंगलाल पुत्र किशनलाल प्रजापत निवासी वार्ड 39 सुजानगढ़ ने उनसे कहा कि ट्रक में कोई गांजा नहीं है।
एक-दो मिनट बहस करते हुए नौरंगलाल की तलाशी ली तो उसके पास 1100 रुपए नकद व उसके लड़के खलासी विजयपाल के पास रखे डाउन पेमेंट के एक लाख रुपए छीन लिए। जैसे ही रुपए लेकर जाने लगे तो विजयपाल ने उन्हें रुपए वापस देने के लिए कहा।
आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर नौरंगलाल के सिर पर पिस्तौल के बट से वार कर दिया। नौरंगलाल के सिर से खून बहने लगा। नौरंगलाल ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक से लोहे की रॉड निकाली व कार की चाबी निकाल ली। शोर-शराबा किया तो दो-तीन जने और मौके पर पहच गए। इनको देखकर आरोपी स्विफ्ट गाड़ी वहीं छोड़ मौके से भाग गए। ट्रक में ट्रक चालक गिरधारीलाल भी था।
घटना की जानकारी मिलने के पश्चात पुलिस ने टीमें बना कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। पीडि़त ट्रक मालिक नौरंगलाल ने बताया कि बीदासर से ट्रक में खळ भरकर लाया था। उसे रांची जानी था। मंडी के पास ट्रक के अच्छी तरह से रस्से बांध रहे थे, उस दौरान ये वारदात हुई। लूट की वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और वारदात की पूरी जानकारी ली।
ट्रक मालिक ने दिखाई हिम्मत…सिर पर लगने के बाद ट्रक से रॉड निकाली तो आरोपी कार छोड़कर भाग गए
लोढ़सर के पास ट्रेलर चालक से लूट : नौरंगलाल प्रजापत से पहले युवकों ने लोढ़सर के पास ट्रेलर के आगे गाड़ी लगा कर चालक राजकुमार यादव निवासी गोरखपुर उत्तरप्रदेश से तीन हजार रुपए नकद व उसका मोबाइल छीन लिया। ट्रेलर चालक ने बताया कि वह ट्रेलर में एक्सपोर्ट का सामान लेकर लुधियाना से मुम्बई जा रहा था। रास्ते में लोढ़सर के पास हरियाणा नम्बरों की स्विफ्ट गाड़ी ट्रेलर के आगे लगाकर वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने सुबह सालासर धाम में धोक लगाई, पुलिस को मिले सबूत
पुलिस की जांच में आरोपियों के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। पता लगा है कि शनिवार सुबह इन युवकों ने पहले सालासर बालाजी धाम में धोक भी लगाई है। उसके बाद दिन में इधर-उधर घूमकर पूरी प्लानिंग कर वारदातों को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं। संभवत: जल्द मामले का खुलासा होगा।
दोनों वारदातों में 10-12 किमी का अंतर, दोनों में नंबर प्लेट बदली
दोनों घटनास्थलों के बीच करीब 10-12 किमी की दूरी है। युवकों ने पहली लूट की वारदात के दौरान हरियाणा नंबरों की नंबर प्लेट काम में ली, वहीं दूसरी लूट के दौरान राजस्थान नंबरों की नम्बर प्लेट गाड़ी पर लगी हुई थी। युवकों ने दोनों वारदातों के बीच रास्ते में नंबर प्लेटें बदली।
गाड़ी में भी पुलिस को अलग-अलग नंबरों की पांच-छह नंबर प्लेट मिली, जिनमें दो राजस्थान व दो हरियाणा सहित आस-पास क्षेत्र की है। गाड़ी में तीन मोबाइल व 7150 रुपए नकद तथा एक बैग मिला है। पुलिस ने लुटेरे युवकों की गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई। गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26