100 किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त सहित चार गिरफ्तार - Khulasa Online 100 किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त सहित चार गिरफ्तार - Khulasa Online

100 किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त सहित चार गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पंचायत चुनाव के मदे्दनजर जिले में मादक पदार्थों की हो रही तश्करी पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस विशेष टीम ने दो जगहों पर अलग अलग कार्यवाही करते हुए सौ किलों से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई इस कार्यवाही में नाल पुलिस द्वारा 52 किलों अवैध डोडा-पोस्त व 240 ग्राम अवैध अफीम के साथ पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार किया। प्रभारी ईश्वर सिंह उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम सदस्यों जयकुमार उनि,बिट्टु कुमार कानि, श्रीराम कानि,गोगराज कानि व डीआर पूनम की आसूचना व सहयोग से आज नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मय हरवीरसिंह कानि, रुपाराम कानि ने कार्यवाही करते हुए जैसलमेर-गंगानगर बाईपास,कावनी चौराहा रोही नाल में स्फ्टि कार में सवार पंजाब के 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 किलों अवैध साबुत डोडा-पोस्त व 240 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 1 स्विफ्ट डिजायर गाडी नम्बर डीएल 2 सीएके 7451 जब्त किया गया आरोपीयों द्वारा इतनी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त व अफीम कहां से खरीद कर लायी गयी व किस-किस को सप्लाई करते हैं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं। इस संबंध में पुलिस ने महेन्द्र सिंह उर्फ बगु पुत्र मोहनसिंह जाति रायसिख उम्र 42 साल निवासी लखासिंह वाला पीएस ममदौट,श्रवण सिंह उर्फ सोनु पुत्र कालासिहं जाति रायसिख उम्र 30 साल निवासी जवाईसिंह वाला पीएस गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर पंजाब को हिरासत में लिया है।
51 किलों 700 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त पकड़ा
उधर थाना जामसर द्वारा 51 किलों 700 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त सहित पंजाब के 2 तस्करों को पकड़ा है। जामसर थानाधिकारी गौरव खडियां मय बन्नाराम कानि, भगवानाराम कानि, मुन्नीराम कानि, खिमीया मकानि, मय डीआर रामपाल ने कार्यवाही करते हुए संगम धर्मकाटा के पास जलालसर रोड़ जामसरर में स्फ्टि कार मे सवार पंजाब के 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 किलों 700 ग्राम अवैध साबुत डोडा-पोस्त व 1 स्फ्टि डिजायर गाड़ी नम्बर पीबी 05 एएल 1767 को जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में हरमेश सिंह उर्फ कालु पुत्र फौजासिंह जाति रायसिख उम्र 23 साल निवासी तुलछीवाला पीएस गुरुहरसहाय,जगदिश सिंह पुत्र सन्तोकसिहं जाति रायसिख उम्र 30 साल निवासी नोनारी खोखर पीएस गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर पंजाब को काबू किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26