शहर के कांग्रेस नेता के बेटे सहित कार में ऑन लाइन सट्टा चलाते चार गिरफ्तार - Khulasa Online शहर के कांग्रेस नेता के बेटे सहित कार में ऑन लाइन सट्टा चलाते चार गिरफ्तार - Khulasa Online

शहर के कांग्रेस नेता के बेटे सहित कार में ऑन लाइन सट्टा चलाते चार गिरफ्तार

चित्तौडगढ़़। उदयपुर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने एक कार का पीछा कर उसमें ऑन लाइन क्रिकेट का सट्टा चला रहे बड़ीसादड़ी कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष के बेटे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक हिरण मगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। आरोपियों के पास क्रिकेट सट्टे का लाखों रूपए का हिसाब मिला है।
हिरण मगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि 120 फीट रोड़ पर एक कार में बड़ीसादड़ी निवासी और हाल उदयपुर में रह रहा रौनक मेहता अपने तीन साथियों के साथ आईपीएल मैच पर दांव लगा लोगों को सट्टा खेला रहा था। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस गाड़ी देखकर आरोपी कार तेजी से भगाने लगे। टीम ने कार का पीछाकर राणावत पॉल्ट्री फार्म से पहले रुकवा दिया। पुलिस ने आरोपी चित्तौडगढ़़ जिले के बड़ीसादड़ी निवासी व हाल सर्वोतम कॉम्पलेक्स सेक्टर.4 में रह रहे रौनक पुत्र अभय कुमार मेहता, तेवटा चौक पानेरियों की मादड़ी निवासी किरण पुत्र ख्यालीलाल, पथवारी के पास पानेरियों की मादड़ी निवासी सौरभ पुत्र ख्यालीलाल तथा बड़ीसादड़ी में बोहेड़ा के पास एक गांव का निवासी और हाल बोहरा गणेशजी रोड हेप्पी होम स्कूल के सामने रह रहे राकेश चौधरी पुत्र दिनेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सौरभ के विरुद्ध पूर्व में भी क्रिकेट के सट्टे का मुकदमा दर्ज होकर ट्रायल में है। किरण हिरण मगरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 20 मुकदमे मारपीट के दर्ज है। रौनक बड़ीसादड़ी के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अभय कुमार मेहता का पुत्र बताया जा रहा है।
जब्त किया सामान
आरोपी टेबलेट में आईडी चलाकर आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली केपिटल मैच पर दांव लगाकर सट्टा खेला रहे थे। आरोपियों से 15 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टेबलेट एवं एक हिसाब की नोट बुक बरामद की गई। कार्रवाई में एएसआई रणजीत सिंह, कांस्टेबल रामवतार, विकास, साइबर सेल से लोकेश रायकवाल की भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26