पूर्व पुलिस अधीक्षक सोनी का निधन - Khulasa Online पूर्व पुलिस अधीक्षक सोनी का निधन - Khulasa Online

पूर्व पुलिस अधीक्षक सोनी का निधन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सेवा निवृृत पुलिस अधीक्षक बीकानेर के पी.बी.एम. अस्पताल के श्वसन व टी.बी.अस्पताल के विभागाध्यक्ष डॉ.गुंजन सोनी के पिता जितेन्द्र कुमार सोनी का शनिवार को स्वर्गवास हो गया। उनके पार्थिव देह की अंत्येष्टि शनिवार को ही परदेशियों की बगीची में की गई। सेवानिवृृत पुलिस महानिरीक्षक एम.एन.धवन सहित पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अनेक अधिकारियों व स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने श्री जितेन्द्र कुमार सोनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों को इस असीम दु:ख झेलने की प्रार्थना की।
स्वर्गीय जितेन्द्र कुमार सोनी 78 साल के थे। अपने पीछे बिलखती सुगृृहणी पत्नी श्रीमती सुमन पुत्र व पुत्रवधु डॉ.गुंजन सोनी व डॉ.दीपावली धवन, पारुल, पुत्री सुरभि, पौत्र हितार्थ व मेडिकल छात्रा व पोत्री कृृति, अनिका व आन्या का भरापूरा शिक्षित, सुसंस्कारित और सेवाभावी परिवार छोड़ गए हैं। वे पिछले कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से पीडि़त थे। उनका इलाज डॉ. गुंजन सोनी के निवास पर पवन पुरी दक्षिण विस्तार में ही चल रहा था। स्वर्गीय जितेंन्द्र कुमार सोनी आर्मी में कैप्टन की सेवा के बाद, राजस्थान पुलिस सेवा में आए तथा पुलिस अधीक्षक पद से जयपुर से वर्ष 2000 में सेवा निवृृत हुए। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, अनुशासन प्रिय अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सोनी के असामयिक निधन पर पर कृृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन के संरक्षक चंपालाल डॉवर, बगीची मेढ़ सुरारान के अध्यक्ष गणेश लाल डांवर, सचिव विजय राज डांवर, उपाध्यक्ष मूलचंद जोड़ा, जिला अस्पताल के अधीक्षक चंपालाल सोनी, वरिष्ठ कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ.निर्जन सोनी, पत्रकार शिव कुमार सोनी ने श्रद्धांजलि दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26