भारत बंद को लेकर बीकानेर मे दुकानदारों से जबरदस्ती - Khulasa Online भारत बंद को लेकर बीकानेर मे दुकानदारों से जबरदस्ती - Khulasa Online

भारत बंद को लेकर बीकानेर मे दुकानदारों से जबरदस्ती

बीकानेर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को मौलिक अधिकार नहीं माने जाने के निर्णय से आहत अनुसूचित जाति,जनजाति,ओबीसी और अल्पसंख्यक के नेताओं ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। इस आह्वान के तहत बीकानेर में भीम आर्मी आज सुबह ही बाजार में उतर चुकी है। इस वजह से हंगामे के माहौल बना हुआ है। हालांकि रविवार होने के कारण काफी दुकानें तो खुली ही नहीं है, लेकिन जो भी दुकानें खुली हैं,उन्हें बन्द करवाया जा रहा है। भीम आर्मी के वीर बहादुर ने बताया कि हम सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से सहमत नहीं हैं और फिर से पदोन्नति में आरक्षण के अधिकार को बहाल करने की मांग करते हैं।इसके साथ ही एनपीआर, एनआरसी और सीएए का भी विरोध करते हैं।भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष आज़ाद सोहन द्रविड़ ने बताया कि भीम आर्मी के प्रमुख एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद द्वारा भारत बंद की घोषणा के तहत राजस्थान इकाई द्वारा राजस्थान बन्द करवाया जा रहा है। इस संबंध में हम कलेक्टर को भी ज्ञापन देंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26