एनएनआरएसवी में मची लोकगीतों की धमाल - Khulasa Online एनएनआरएसवी में मची लोकगीतों की धमाल - Khulasa Online

एनएनआरएसवी में मची लोकगीतों की धमाल

बीकानेर। मरुधर नगर नगर स्थित एन एन आर एस वी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज रंगोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल के 450 से अधिक अध्यापक अघ्यापिकाओ एवं आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया। सभी के तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बीकानेर की प्रसिद्ध सरस्वती एवं पार्टी ने लोकगीतों की और होली गीतों की प्रस्तुति दी जिस पर नृत्य कर उपस्थित दर्शकों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए तथा उनके आधार पर उपस्थित दर्शकों को पुरस्कार प्रदान किए गए । राजस्थानी हरियाणवी पंजाबी एवं बॉलीवुड के होली से संबंधित गीतों का रंग जमाया गया। हंसी ठिठोली के मध्य सभी ने एक दूसरे को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी एवं मंगल जीवन की कामना की। रंग रंग बिरंगी पगड़ी पहने पुरुष एवं महिलाओं की छटा होली के आनंद को दुगना कर रही थी। आर एस बी ग्रुप ऑफिस स्कूल के सीएमडी सुभाष स्वामी,सीईओ आदित्य स्वामी,मोटिवेशन गुरु डॉ गौरव बिस्सा,रिटायर्ड आरएएस अधिकारी रामलाल ,उद्योगपति ओम प्रकाश मोदी ने उपस्थित दर्शकों के साथ होली के अपने अनुभव साझा किए तथा सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26