मनीष पारीक सहित पांच विभूतियां शंभू शेखर सकसेना अवार्ड से सम्मानित - Khulasa Online मनीष पारीक सहित पांच विभूतियां शंभू शेखर सकसेना अवार्ड से सम्मानित - Khulasa Online

मनीष पारीक सहित पांच विभूतियां शंभू शेखर सकसेना अवार्ड से सम्मानित

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शम्भू-शेखर सक्सेना सामाजिक विकास संस्थान की ओर से शनिवार शाम यहां टाउन हॉल में 10वां शंभू-शेखर सक्सेना स्मृति राज्‍य स्‍तरीय पत्रकारिता व साहित्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्वर्गीय शंभुदयाल सकसेना राज्‍य स्‍तरीय साहित्‍य पुरस्‍कार लाखेरी (बूंदी) के रामगोपाल राही को तथा साहित्‍य (राजस्‍थानी) का विशिष्‍ट पुरस्‍कार बीकानेर के शंकरसिंह राजपुरोहित एवं साहित्‍य (हिन्‍दी) का विशिष्‍ट पुरस्‍कार बीकानेर के संजय पुरोहित को प्रदान गया। इसी तरह स्वर्गीय शेखर सकसेना राज्‍य स्‍तरीय पत्रकारिता पुरस्‍कार नागौर के पत्रकार हनुमान राम ईनाणियां को तथा पत्रकारिता का विशिष्‍ट पुरस्‍कार बीकानेर के फोटो जर्नलिस्‍ट मनीष पारीक को प्रदान किया गया। राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार स्‍वरूप च‍यनित वि‍भूतियों को 5100-5100 रुपए नगद, चांदी के मेडल एवं प्रशस्ति पत्र तथा विशिष्‍ट पुरस्‍कार स्‍वरूप चयनित विभूतियों को 2100-2100 रुपए, चांदी के मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।  समारोह में वरिष्‍ठ पत्रकार श्‍याम मारू, लक्ष्‍मण राघव ने पत्रकारिता की वर्तमान दिशा व दशा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीकानेर क्षेत्र साहित्‍य व पत्रकारिता के माध्‍यम से समाज की सेवा करने वाले गुणीजनों से भरा हुआ है। ऐसे में समय-समय पर उन्‍हें प्रोत्‍साहन भी मिलना चाहिए।

इससे पहले संस्‍थान सचिव रेणु सकसेना ने स्‍वागत भाषण दिया, वहीं नीरज सकसेना ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। समारोह का संचालन संजय पुरोहित व किशोर सिंह राजपुरोहित (किशोर सर) ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26