अमानत में खयानत: करीब सात करोड़ का दूध पी गए पांच ठेकेदार - Khulasa Online अमानत में खयानत: करीब सात करोड़ का दूध पी गए पांच ठेकेदार - Khulasa Online

अमानत में खयानत: करीब सात करोड़ का दूध पी गए पांच ठेकेदार

नागौर। अप्रेल में पकड़ी गई चोरी पर अब जाकर परिवाद दर्ज हुआ है। इन पांचों आरोपियों का ठेका रद्द कर दिया गया है, अस्थाई परिवहन व्यवस्था से अभी दूध सप्लाई किया जा रहा है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी।सूत्रों के अनुसार नागौर जिले के ग्यारह मार्ग पर चलने वाली गाडिय़ां पांच ठेकेदारों के माध्यम से संचालित होती हैं। ये बूथों पर दूध परिवहन कर रोजाना राशि एकत्र करते हैं। यही राशि दूसरे दिन संघ में जमा करानी होती है, लेकिन वर्ष 2019-20 और 2020-21 में इन पांचों ठेकेदार फर्म की ओर से परिवहन-राशि संग्रहण का काम तो बदस्तूर रहा पर राशि जमा कराने में बड़े स्तर पर घपलेबाजी होती रही। और तो और मौजूदा जिम्मेदारों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। करीब 6 करोड़ 99 लाख 25 हजार की राशि इन पांचों ठेकेदारों ने अपने पास ही रख ली। सात अप्रेल 2021 को मदनलाल बागड़ी ने नागौर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध संचालक पद का कार्यभार संभाला। हिसाब-किताब संभाला तो अवाक रह गए।नोटिस पर नोटिस सूत्र बताते हैं कि बागड़ी ने फिर इन पांचों ठेकेदारों को नोटिस पर नोटिस जारी किए, लेकिन न जवाब मिले न रकम जमा हुई। करीब सात करोड़ की राशि बकाया थी, ऐसे में इस दौरान जिम्मेदार लोगों पर भी अंगुलियां उठ रही हैं। आखिर इनसे जब दो साल तक संघ में राशि जमा नहीं कराई गई तो किसी ने उन्हें टोका क्यों नहीं? इन पर समय रहते ही कार्यवाही होती तो बकाया इतना तो न बढ़ता।इन पर इतना बकायासूत्र बताते हैं कि ठेकेदार रामचंद्र चौधरी पर करीब 67 लाख, लीला ट्रेडर्स के मालाराम पर एक करोड़ 32 लाख, विजय चौधरी पर करीब दो करोड़ 79 लाख, श्रीबालाजी एंटरप्राइजेज के रामनिवास चौधरी पर एक करोड़ 79 लाख और राजूराम पर करीब तीस लाख रुपए बकाया हैं। इनको नोटिस जारी कर रकम जमा कराने को बार-बार कहा जाने लगा तो अचानक ये लोग भाग छूटे तो अस्थाई रूप से दूध परिवहन के लिए अन्य गाडिय़ां लगाई गईं। इस संबंध में नागौर एसपी अभिजीत सिंह को परिवाद पेश किया गया है। कोतवाली थाना पुलिस मामला जांचेगी।इनका कहना हैअप्रेल 2021 को पदभार संभालने के बाद ये गड़बड़ी पकड़ी गई। करीब सात करोड़ की हेराफेरी सामने आई है। उनको नोटिस पर नोटिस दिए गए,लेकिन बिना रकम जमा कराए ही भाग छूटे। एसपी को परिवाद पेश किया गया है। परिवहन के लिए टेंडर किए जा रहे हैं।-मदनलाल बागड़ी, कार्यवाहक प्रबंध संचालकनागौर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड इस संबंध में परिवाद मिला है। एसआई बनवारी लाल को इसकी जांच सौंपी गई है।-बृजेंद्र सिंह, सीआई कोतवाली नागौर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26