फिट राजस्थान हिट राजस्थान की मुहिम चलाई जाएगी - Khulasa Online फिट राजस्थान हिट राजस्थान की मुहिम चलाई जाएगी - Khulasa Online

फिट राजस्थान हिट राजस्थान की मुहिम चलाई जाएगी

जयपुर /मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा राज्य बजट 2020-21 पेश कर रहे हैं। इससे पहले सीएम के विधानसभा पहुंंचने पर मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी, कांग्रेस विधायक महेंद्र चोधरी, संयम लोढ़ा और शांति धारिवाल ने सीएम की आगवानी की। मंदी के दौर में विपरीत आर्थिक हालात के बीच गहलोत सरकार इस कार्यकाल का अपना दूसरा बजट पेश कर रहे हैं।

बजट अपडेट्स
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश कर रहे हैं राज्य बजट
– भाषण से पहले हंगामा
– गहलोत बोले राज्यों की वितीय स्थिति केंद्र पर निर्भर
– देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी
– बजट में कोशिश की गई हैं कि हम विकास के पथ पर आगे बढ़े
– गांधीजी से प्रेरित होकर बजट बनाया
– बजट में ठोस कार्य योजना बनाई गई है
– खराब माली हालत हमे विरासत में मिली
– स्वास्थ्य ही हमारा धन है सोना चांदी कुछ भी नहीं
– निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया गया है
– फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित होंगे
– जयपुर कोटा सेहत कुछ शहरों में कैंसर मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी
– पीएचसी और सीएचसी का विस्तार होगा
– अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने की घोषणा की
– नए मेडिकल कॉलेजों को लेकर बोले गहलोत इनके निर्माण पर तकरीबन 15 हजार करोड़ का खर्च आएगा इसमें 40 परसेंट भागीदारी राज्य सरकार की होगी

– प्रदेश में पहले हार्ट ट्रांसप्लांट का किया जिक्र ट्रांसप्लांट करने वाले चिकित्सकों और टीम को दी गहलोत ने बजट भाषण में बधाई
– मथुरादास माथुर अस्पताल में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की स्थापना की जाएगी
– सहायक आचार्य के 4 पद स्वीकृत और जूनियर रेजिडेंट के 69 पद स्वीकृत किए जाएंगे
– एसएमएस अस्पताल में कॉटेज वार्ड के जगह नए वार्ड बनेंगे जी प्लस 8 के आधार पर बनेंगे नए कॉटेज वार्ड
– इसके लिए सहायक आचार्य ऑंकोलॉजी के तीन पद स्वीकृत किए गए हैं
– मथुरादास माथुर अस्पताल के ओपीडी के शेष फ्लोर का काम कराया जाएगा
– एक न्यूरो केंद्र के लिए 10 करोड़ स्वीकृत
– जोधपुर में नया आयुष इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा
– आयुर्वेद विश्विद्यालय में महिला छात्रावास निर्माण किया जाएगा

– वर्षा जल संरक्षण पर ध्यान देने की जरूरत
– सौर ऊर्जा पर 220 करोड़ खर्च होंग
– कृषि में सौर ऊर्जा के उपयोग की अपार संभावनाएं 25000 नए सोलर पंप लगाए जाएंगे 200000 टन यूरिया और डीएपी के अग्रिम भंडारण की व्यवस्था की
– खेत के पास कृषि उपज विपणन की सुविधा विकसित करने पर काम होगा
– बांसवाड़ा छिपाबड़ोद 12 बाड़मेर के धोरीमना करौली हनुमानगढ़ भुसावर सोजत सिटी पाली श्रीगंगानगर राजसमंद खंडार सलूंबर सांगानेर शाहपुरा मथानिया मोहनगढ़ खीमसर जायल भीलवाड़ा किशनगढ़ बास गोविंदगढ़ बानसूर सांगोद में भी किसानों के लिए और ज्यादा सुविधाएं विकसित करना प्रस्तावित है
– कृषि अभियांत्रिकी संस्थान की स्थापना होगी
– राजस्थान राज्य कृषि उपज संवर्धन एवं सरलीकरण अधिनियम 2020 लाया जाएगा
– फसली ऋण में पारदर्शिता ला रहे हैं ग्राम सेवा सहकारी समिति के जरिए बांटे जाने वाले फसली ऋण के लिए नई व्यवस्था लागू की गई ह
– अब तक 8700 करोड रुपए से ज्यादा ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जा चुका है
– पहली बार सदस्य बने किसानों को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फसली ऋण बांटा जा चुका है
– पशुपालकों में बीकानेर विश्विद्यालय में मिलेगा प्रशिक्षण
के माध्यम से सशक्तिकरण में अच्छा काम हुआ है
– आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रशिक्षण
– पोषाहार की गुणवत्ता बढ़ाने का काम होग
– 800 करोड रुपए की राशि से पोषाहार वितरित किया जाएगा पोषाहार वितरण में पारदर्शिता लाएंगे गुणवत्ता बढ़ाएंगे
– 8700 करोड रुपए का प्रावधान सामाजिक न्याय की योजनाओं के लिए महिला बाल विकास शोध संस्थान विकसित किया जाएगा
– राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की घोषणा
– पालनहार योजना का दायरा भी बढ़ाया
– प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर छात्रावास और हाफ वे होम खोला जाएगा
– बाल अधिकार की रक्षा के लिये नेहरू बल संरक्षण कोष की घोषणा
– 100 करोड़ के नेहरू बाल संरक्षण कोष का ऐलान, इसके जरिये बच्चों की तस्करी रोकेंग
– बाल तस्करी और बाल मजदूरी जैसी बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सकेगा
– जन्म से मूक बधिर बच्चों के लिए इलाज की घोषणा
– बाल्यकाल की प्रारंभिक अवस्था में हीरे की स्कीम की अनिवार्यता की नीति बनाकर लागू करेंग
– कामां मसूदा में 41 करोड़ की लागत से छात्रावास
– 41 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक बच्चों के लिए छात्रावास बनवाया जाएगा
– 45 हज़ार प्रति किसान को अनुदान के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे
– फिट राजस्थान हिट राजस्थान की मुहिम चलाई जाएगी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26