नोखा में पेयजल के लिए मारामारी, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

नोखा में पेयजल के लिए मारामारी, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

– पानी की मांग को लेकर भाजपा पार्षद जगदीश भार्गव के नेतृत्व में सौपा उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नोखा। नोखा शहर में पिछले दो महीनों से पेयजल की भीषण किल्लत के साथ विधुत कटौती आदि की समस्याओं को लेकर आज वार्ड नं.6,7 वासियो ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । जिसमे भाजपा पार्षद जगदीश भार्गव ने बताया कि पेयजल का भीषण संकट होने के कारण वार्डवासियों को प्राइवेट टेंकरो से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।जबकि जलदाय विभाग नोखा नगरपालिका के अधीन में है।पानी की समस्याओं को लेकर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया उसकी बावजूद भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया। इस भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राय त्राय हो रही है। जिसमे आज नोखा के वार्ड नं.6 व 7 के लोग को पानी की किल्लत से झूझना पड़ रहा है।तो वही विधुत कटौती को लेकर जीना मुहाल हो रहा है।विधुत विभाग के कर्मचारी बिना किसी कारण के जब चाहें लाइट काट देते हैं।व विधुत विभाग के कंट्रोल रूम के बेसिक फोन भी उठाते हैं।कस्बे के बाहरी वार्डो की गलियों में तार नीचे झूल रहे हैं।विधुत विभाग को कईं बार अवगत करवा चुके हैं परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।आज सभी वार्डवासी एकत्रित होकर उपखण्ड अधिकारी को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया अगर समय पर कार्यवाही नही हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे इस आंदोलन की जिमेदारी प्रशासन की होगी।इस मौके पर लक्ष्मी नारायण शर्मा,हीराराम,मदनलाल,मांगीलाल,पूनमचंद, सीताराम,प्रेम कुमार जाट,प्रेमसुख, सहित अनेको वार्डवासी रहे मौजूद।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |