पिता ने 4 लाख में नाबालिग बेटी को जोधपुर में बेचा, जबरन करा दी शादी - Khulasa Online पिता ने 4 लाख में नाबालिग बेटी को जोधपुर में बेचा, जबरन करा दी शादी - Khulasa Online

पिता ने 4 लाख में नाबालिग बेटी को जोधपुर में बेचा, जबरन करा दी शादी

मध्य प्रदेश के उज्जैन के नीलगंगा थाने में लड़की की खरीद फरोख्त करने का एक मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी पुत्री को 4 लाख रुपये में राजस्थान के एक युवक को बेच दिया. जब नाबालिग बेटी ने ऐतराज किया तो पिता बोला कि मैंने अब पैसे ले लिये हैं.

इसके बाद राजस्थान के उदयपुर में पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को ले जाकर उसकी शादी करवा दी. उज्जैन के प्रकाश नगर के रहने वाले एक शख्स ने पैसों के खातिर अपनी बेटी का सौदा कर दिया. पीड़िता ने चाइल्ड लाइन के द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

लड़की ने अपनी आपबीती पुलिस को बताते हुए कहा कि मैने शादी का विरोध किया था, पर पिता नहीं माने. पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि लड़की के विरोध करने पर पिता ने पुत्री को कहा कि मैंने पैसे ले लिये हैं, अभी शादी कर लो, बाद में कहीं और शादी करवा देंगे. इसके बाद उदयपुर ले जाकर उसकी शादी करवा दी और उसे वहीं उदयपुर में युवक के पास छोड़कर आ गया. पीड़िता के घर में माता- पिता व एक भाई और है.

जहां खरीदार युवक ने पीड़िता के साथ रेप किया और विरोध करने पर 4 लाख में खरीदने की बात कही. लड़की जब वापस उज्जैन अपने घर लौटी तो उसने चाइल्ड लाइन पर फोन कर मदद मांगी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, बाल विवाह और खरीद-फरोख्त की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एएसपी अमरेन्द्र सिंह का कहना है कि यह घटनाक्रम परसों ही संज्ञान में आया था. लड़की 16 साल की है. उसके पिता ने उसको राजस्थान में जाकर 4 लाख रुपये में बेचकर एक व्यक्ति के साथ शादी करवा दी थी. इसकी शिकायत खुद लड़की ने की है. सभी तथ्यों का वेरिफिकेशन किया गया. उसके पश्चात हमने लड़की के पिता और जिस व्यक्ति से उसकी शादी की गई थी, उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़के की उम्र लगभग 35 साल है.

साथ ही इस शादी और खरीद-फरोख्त में जो एक मध्यस्थ महिला थी, उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में एक और महिला का नाम सामने आ रहा है, उसकी भी तलाश की जा रही है. उसको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यही नहीं, पूरे घटनाक्रम की जांच में अगर किसी तरह के संगठित या ऑर्गेनाइज ग्रुप हैं और अगर इस तरह के तथ्य सामने आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26