राजस्थान में पकड़ा नकली नोट छापने का कारखाना, पूछताछ जारी - Khulasa Online राजस्थान में पकड़ा नकली नोट छापने का कारखाना, पूछताछ जारी - Khulasa Online

राजस्थान में पकड़ा नकली नोट छापने का कारखाना, पूछताछ जारी

जयपुर । करधनी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 लाख रुपए के नकली नोटो के साथ पकड़ा और आरोपी से पूछताछ की तो पुलिस भी सन रह गई। आरोपी ई-मित्र पर काम करता था और वहां पर दस्तावेज स्केन करने के दौरान नोट छापने की करतूत सूझी। ई-मित्र की नौकरी छोड़ छह माह से घर पर नोट छापकर सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही से घर पर भी 3.80 लाख रुपए बरामद कर चुकी। एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि मूलत: भरतपुर के कुम्हेर हाल करणी विहार स्थित चन्द्र विहार कॉलोनी निवासी रूपनारायण मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के संबंध में सरना डूंगर चौकी पर तैनात कांस्टेबल शंकरलाल को सूचना मिली थी। तब पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को कालवाड़ रोड स्थित 204 बीघा में पकड़ा गया।

आरोपी ने छह माह में नोट कहां-कहां सप्लाई किए और इस मामले में उसके साथ कौन शामिल है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी से कुल 5.80 लाख रुपए नकली नोट, प्रिंटर, टेप व नोट छापने के लिए काम में आने वाले कागज भी बरामद किए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26