कोटा-जयपुर कोटा एक्सप्रेस का हिसार तक विस्तार - Khulasa Online कोटा-जयपुर कोटा एक्सप्रेस का हिसार तक विस्तार - Khulasa Online

कोटा-जयपुर कोटा एक्सप्रेस का हिसार तक विस्तार

बीकानेर। यात्रियों की बेहद मांग पर रेलवे ने कोटा-जयपुर-कोटा एक्सप्रेस का हिसार तक विस्तार किया है। स्पेशल रेलसेवा गाडी संख्या-04735 का शुभारंभ शुक्रवार को चूरू सांसद चूरू राहुल कस्वां ने हरी झण्डी दिखा कर किया। यह नियमित गाडी सप्ताह में तीन दिन वाया चूरू व चार दिन वाया लोहारू चलाई जाएगी। इस मौके पर सांसद के अतिरिक्त चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता,अपर मंडल रेल प्रबंधक डी.एल.मीणा,मंडल अभियांत्रिक अभियंता एल.सी.सुथार,सहायक वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा ,सहा.यात्रिक अभियंता अमरदेव प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि व अपार जन समूह उपस्थित था। यह ट्रेन प्रतिदिन कोटा से देर रात 00.05 बजे चल कर जयपुर सुबह 04.45 बजे आएगी, यहां से 05.00 बजे रवाना होकर सप्ताह में चार दिन वाया सीकर, लोहारू होकर हिसार दोपहर 11.50 बजे हिसार पहुंचेगी तथा सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर ,चूरू होते हुए दोपहर 11.50 बजे हिसार पहुंचेगी । वापसी में हिसार से सायं 16.35 बजे चलकर सप्ताह में तीन दिन वाया चूरू , सीकर होते हुए जयपुर देर रात्रि 00.15 पर आकर 00.30 पर रवाना होगी व कोटा प्रात:05.20 बजे पहुंचेगी तथा सप्ताह में चार दिन वाया लोहारू , सीकर होते हुए जयपुर देर रात्रि 00.15 पर आकर 00.30 पर रवाना होगी व कोटा प्रात: 05.20 बजे पहुंचेगी ।
इस रेल सेवा में कोटा-जयपुर के मध्य ठहराव वाले स्टेशनों सहित वाया सीकर,चूरू सादुलपुर, सिवानी तथा वाया लोहारू सीकर,झुंझुनू ,लोहारू व सादुलपुर,सिवानी ठहराव होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26