आबकारी विभाग की टीम अचानक पहुंची 64 दुकानों पर, मचा हड़कंप - Khulasa Online आबकारी विभाग की टीम अचानक पहुंची 64 दुकानों पर, मचा हड़कंप - Khulasa Online

आबकारी विभाग की टीम अचानक पहुंची 64 दुकानों पर, मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रिंट रेट से ज्यादा रुपए लेने की शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने जोन के चारों जिलों में एक ही दिन में शराब की 64 दुकानों पर चैकिंग की। इनमें से 17 दुकानों पर ग्राहकों से प्रिंट रेट से ज्यादा की वसूली करते पकड़ा गया।आबकारी आयुक्त जोगाराम के पास शिकायतें पहुंची कि शराब ठेकेदार खरीदारों से रेट से ज्यादा की वसूली कर रहे हैं। उन्होंने एकसाथ अभियान चलाकर दुकानों पर चैकिंग के निर्देश दिए। बुधवार को बीकानेर जोन के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में 10 आबकारी इंस्पेक्टर की टीमों ने एकसाथ 64 दुकानों पर चैकिंग की। इस दौरान 17 दुकानों पर ग्राहकों से प्रिंट रेट से ज्यादा रुपए की वसूली की जा रही थी। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 58सी के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
जुर्माना देना होगा नहीं तो कोर्ट में करेंगे चालान पेश
बीकानेर जोन के कार्यवाहक अतिरिक्त आबकारी आयुक्त भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली करने वाले शराब ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। अगर वे विभागीय स्तर पर कंपाउंड देने को तैयार होते हैं तो पत्रावली आबकारी आयुक्त को भेजी जाएगी। आयुक्त ही कंपाउंड लाइसेंस रद्द करने पर निर्णय लेंगे। अगर ठेकेदार ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि अगर दुकानदार प्रिंट रेट से ज्यादा की वसूली करते हैं तो आबकारी अधिकारियों को शिकायत की जाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26