बीकानेर/ विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन - Khulasa Online बीकानेर/ विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन - Khulasa Online

बीकानेर/ विज्ञान वर्ग में सिंथेसिस के होनहारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डा श्वेता गोस्वामी ने बताया कि इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञानवर्ग की सीबीएसईबोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें प्रिया व्यास ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में रोहित राठी 95.20, दिव्यांशा पाण्डे 94.40, गरिमा जैन 93.40, गंगानगर की जांशी बिश्नोई 93.40, दिग्विजय सिंह 92, यामिनी पुरोहित 91.60, अदिति पारख 91.20, अनुश्री सक्सेना ने 91 प्रतिशत् अंक प्राप्त किये हैं। इसके अलावा संस्थान के 15 विद्यार्थियों ने 88 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सभी बच्चों के घर और सिंथेसिस में खुशी का माहौल है। गुरुजनों ने बच्चों को नीट और जेईई के आगामी लक्ष्य हेतु कमर कसकर तैयारी करने के लिए मोटीवेट किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26