10वीं-12वीं के प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा कल से - Khulasa Online 10वीं-12वीं के प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा कल से - Khulasa Online

10वीं-12वीं के प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा कल से

बीकानेर।कोरोना काल में बोर्ड 10वीं 12वीं रेगुलर विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया लेकिन प्राइवेट विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया गया उनकी परीक्षा 12 अगस्त से शुरु हो रही है। बीकानेर से इन परीक्षाओं में 1234 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जिले में पंजीकृत स्टूडेंट्स के लिए तीन परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं।
12वीं की बोर्ड परीक्षा 12 अगस्त से 25 अगस्त और 10वीं की 20 अगस्त को समाप्त होगी। श्रेणी सुधार, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय सहित परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
10वीं कक्षा के सभी पेपर एक पारी में सुबह 8.30 से 11.45 के सत्र में होगें। जबकि 12वीं की परीक्षाएं दो पारी में सुबह 8.30 से 11.45 बजे और दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी। एडीओ शैक्षणिक माध्यमिक भूप सिंह तिवारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। डीईओ माध्यमिक कार्यालय में कंट्रोल रूम गठित कर दिया गया है। जो 11 अगस्त से 24 अगस्त तक सक्रिय रहेगा। परीक्षा में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना की जाएगी। इस संबंध में संस्था प्रधानों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26