ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण - Khulasa Online ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण - Khulasa Online

ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण

बीकानेर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक के निर्देश पर बीकानेर ब्लाॅक मुख्यालय के विभागीय प्रोग्रामर गौरव भाटिया के नेतृत्व में नाल गांव में स्थित ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान कियोस्क धारक राजकुमार मेघवाल को ई-मित्र प्लस मशीन पर समय-समय पर विभाग द्वारा करवायी जा रही साॅफ्ट वीसी से जुड़ने और राज्य सरकार का 1 वर्ष के पूर्ण होने पर हो रहे समारोह का सीधा प्रसारण उपस्थित ग्रामीणों को दिखाने के निर्देश दिए। निरीक्षण दल ने वहां उपस्थित ग्रामीणों को ई-मित्र प्लस मशीन की सेवाओं की जानकारी भी दी। नाल ग्राम के मैन मार्केट में स्थित आर.एम ई मित्र, नामदेव ई मित्र,ग्राहक सेवा केन्द्र व अन्य ई-मित्रों का निरीक्षण भी किया गया। जिन ई-मित्रों के पास काॅ-बा्रन्डेड बैनर व रेट लिस्ट नहीं थी, उनको आगामी 07 दिवस मंे रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए व संबंधित एलएसपी को इस संबंध में पांबद किया गया। निरीक्षण दल में सहायक प्रोग्रामर मोहम्मद सलीम व सूचना सहायक विपेन्द्रसिंह अवाना शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26