‘बीकानेर है एज्यूकेशन हब’ विषयक शिक्षा सम्मेलन 22 फरवरी को - Khulasa Online ‘बीकानेर है एज्यूकेशन हब’ विषयक शिक्षा सम्मेलन 22 फरवरी को - Khulasa Online

‘बीकानेर है एज्यूकेशन हब’ विषयक शिक्षा सम्मेलन 22 फरवरी को

बीकानेर । ’बीकानेर है एज्यूकेशन हब’ विषयक शिक्षा सम्मेलन 22 फरवरी को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के आइएबीएम थिएटर में आयोजित होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री विरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व विधायक श्री आर. के. दास गुप्ता, साहित्यकार श्री मालचंद तिवाड़ी, उद्यमी श्री अजय गुप्ता मौजूद रहेंगे। उक्त सत्र संवित सोमगिरि जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगा। प्रातः 11ः30 बे से विशेष सत्र होंगे। पहले सत्र की अध्यक्षता चिकित्सा विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व कुलसचिव डाॅ. विनोद बिहाणी करेंगे। इस सत्र के संयोजक राजकीय डूंगर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक होंगे। दूसरे सत्र की अध्यक्षता तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ. एच. पी. व्यास करेंगे। संयोजक गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुकवाल होंगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26