वेतन नहीं मिलने पर ईसीबी कार्मिकों ने सरकार को दे डाली ये चेतावनी - Khulasa Online वेतन नहीं मिलने पर ईसीबी कार्मिकों ने सरकार को दे डाली ये चेतावनी - Khulasa Online

वेतन नहीं मिलने पर ईसीबी कार्मिकों ने सरकार को दे डाली ये चेतावनी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के कार्मिकों को वेतन संबंधी समस्या के निराकरण हेतु आज महाविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। पिछले 7 माह से वेतन ना मिल पाने के कारण कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्हें यह कठिन फैसला लेना पड़ा द्य काफी समय से तकनीकी शिक्षा विभाग से आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए बताया यदि सरकार ने वेतन संबंधी समस्या का निराकरण शीघ्र ही नहीं किया तो यह धरना उग्र आंदोलन का रूप लेगा इसमें सभी शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य ठप कर दिए जाएंगे। वेतन न मिल पाने से परेशान कार्मिकों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है उस पर बच्चों की फीस, मकान की किस्तें/ मकान का किराया दे पाना कठिन हो रहा है । घर की दैनिक जरूरतों को पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है,अगले माह दिवाली का त्यौहार भी है ऐसे में सभी कार्मिक काली दिवाली मनाने को मजबूर हो रहे हैं । अत: राजस्थान की संवेदनशील सरकार से निवेदन है कि वह अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर की वेतन संबंधी समस्या का अति शीघ्र समाधान करें। रेक्टा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने बताया कि वेतन ना मिलने पर सभी व्याख्याता प्रशासनिक कार्यों से इस्तीफे देंगे तथा कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26