ऑडी कार हादसे में बिखर गए सपने:पुलिस अधिकारी के बेटे की उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की थी तैयारी - Khulasa Online ऑडी कार हादसे में बिखर गए सपने:पुलिस अधिकारी के बेटे की उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की थी तैयारी - Khulasa Online

ऑडी कार हादसे में बिखर गए सपने:पुलिस अधिकारी के बेटे की उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की थी तैयारी

जोधपुर शहर में एक पुलिस अधिकारी के लाडले बेटे की तूफानी रफ्तार की कार ने न केवल खुद के बल्कि घायल हुए तीन लोगों के सपनों को बिखेर कर रख दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग अस्पताल में पड़े है। और पिता की भूमिका निभाते हुए पुलिस अधिकारी किसी तरह समझौते की राह तलाशने में जुटा है। अस्पताल में भर्ती तीन में से दो घायलों से समझौते के लिए संपर्क साधा गया है, वहीं तीसरे से अभी तक किसी ने संपर्क नहीं साधा।

जोधपुर में सीआई के पद पर तैनात जुल्फीकार अली के 18 वर्षीय बेटा जैद अली अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर दो दिन बाद उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की तैयारी में था। विदेश रवानगी से पूर्व दोस्तों संग पार्टी की और लौटते समय तेज रफ्तार के कारण एक स्पीड ब्रेकर पर कार बेकाबू हो गई। इस हादसे के कारण फिलहाल जैद अली के उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने पर ब्रेक लग चुका है।

विनोद की पत्नी को सता रही है चिंता

वहीं तीन घायल विनोद, राजू खान और फारूख अस्पताल में भर्ती है। विनोद हाउसिंग बोर्ड के सोलहवें सेक्टर में निवास करता है। पचास वर्षीय विनोद परिवार में इकलौता कमाने वाला है। वह एक ठेले पर खाद्य सामग्री बेचता है। अस्पताल में विनोद की पत्नी हर्षा ने बताया कि उनके एक पांव में तीन व दूसरे में एक जगह हड्‌डी टूट चुकी है। इसके अलावा सिर व कंधे में भी काफी चोट आई है। ठेला पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। उस पर रखी सारी सामग्री बिखर गई। ऐसे में हमारे पास कुछ नहीं बचा। 19 वर्षीय बेटी के साथ उदास खड़ी हर्षा को आने वाले दिनों की चिंता सता रही है कि घर का खर्च कैसे चलेगा। उसने बताया कि माना कि हादसा हो गया लेकिन कम से कम कार वालों को उनकी सुध लेनी चाहिये। अभी तक किसी ने उनसे संपर्क तक नहीं साधा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26