कही बीकानेर में न हो जल संकट!,देखे विडियो - Khulasa Online कही बीकानेर में न हो जल संकट!,देखे विडियो - Khulasa Online

कही बीकानेर में न हो जल संकट!,देखे विडियो

युवाओं ने चलाई मुहिम
बीकानेर। कानून की पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए विधि के विद्यार्थियों ने एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत वे आमजन को निकट भविष्य में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए जागरूक कर रहे है। सुबोध लॉ कॉलेज के लॉ छात्रों द्वारा लॉ अवेयरनेस सोसाइटी के बैनर तले चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की कड़ी में रविवार को भ्रमण पथ पार्क में जल बचाव , पर्यावरण बचाव और बलात्कार जैसी बढ़ती हरकतों को रोकने के लिये नौनिहालों को शपथ दिलाई। जिसमें जल व पर्यावरण को संरक्षित करने तथा समाज में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने का आह्वान किया।

 

सोसायटी के भुवनेश व्यास ने बताया कि बीते दिनों नीति आयोग की रिपोर्ट आई जिसमें देश के इक्कीस शहरों में भविष्य में पानी की कमी का खतरा बताया। इसमें बीक ानेर का नाम भी शामिल था। तभी लॉ अवेयरनेस सोसाइटी के सदस्यों ने जल सरंक्षण पे जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया और पिछले एक महीने से बीकानेर में जगह-जगह जागरुकता अभियान चला रहे है। रविवार को जागरूकता अभियान भुवनेश व्यास ,नमामीशंक र व्यास ,महादेव किराडू ,भूपेंद्र व्यास द्वारा कराया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26