एएसआई से पदोन्नत होकर एसआई बने पुलिस अधिकारियों को जिला आवंटित देखे सूची - Khulasa Online एएसआई से पदोन्नत होकर एसआई बने पुलिस अधिकारियों को जिला आवंटित देखे सूची - Khulasa Online

एएसआई से पदोन्नत होकर एसआई बने पुलिस अधिकारियों को जिला आवंटित देखे सूची

बीकानेर। पुलिस विभाग की ओर से पदोन्नति परीक्षा में एएसआई से एसआई पद पर पदोन्नत हुए 23 अधिकारियों को जिला आवंटित के आदेश हुए है।  आदेश बीकानेर रेंज महानिरीक्षक जोस मोहन ने किए है। इस आदेश के अनुसार यह पदोन्नति परीक्षा वर्ष 2017-18 में हुई थी। जिसमें चयनित 23 पुलिस कर्मचारियों का प्रशिक्षण पाठयक्रम सफतापूर्वक उत्तीर्ण होने पर अलग-अलग जिलों में एसआई पद पर पे मेट्रिक्स लेवल एल-11 में नियमित पदोन्नति प्रदान की है।
ये सहायक उपनिरीक्ष से उप निरीक्षक बने
कान सिंह बीकानेर से श्रीगंगानगर, उदय सिंह बीकानेर से बीकानेर नॉन फील्ड, बजरंग लाल बीकोनर से चूरु, सुभाषचन्द्र को हनुमानगढ़ से चूरु, धर्मपाल हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, ओमकुमार स्वामी श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, शैलेशचन्द्र श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, रुपसिंह चुरु को बीकानेर दलीप सिंह हनुमानगढ़ से चुरु, लाल बहादुर को हनुानगढ़ से बीकानेर, राजेन्द्र कुमार श्रीगंगानगर से बीकानेर, राजेन्द्र कुमार श्रीगंगानगर से बीकानेर, श्रीप्रकाश श्रीगंगानगर से बीकानेर, सुभाषचन्द्र हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, मनेाज कुमार मीणा श्रीगंगानगर से बीकानेर, भंवरलाल चुरु से बीकानेर, ओमप्रकाश श्रीगंगानगर से श्रीगंगानगर, गोपाल सिंह बीकानेर से श्रीगंगानगर, रामसिंह बीकानेर से श्रीगंगानगर, जयकुमार को बीकनेर से श्रीगंगागनर, रामकरण को बीकानेर से हनुमानगढ़, मनेाज कुमार को चुरु से बीकानेर, हरबंश को बीकानेर से हनुमानगढ़ वहीं रतन लाल को बीकानेर से बीकानेर ही नया जिला दिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26