जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पक्षी आवास घर का वितरण - Khulasa Online जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पक्षी आवास घर का वितरण - Khulasa Online

जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पक्षी आवास घर का वितरण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला बीकानेर महेश्वरी महिला संगठन की प्रेरणा से अग्रसेन जीव जंतु कल्याण एवं गौ सेवा समिति में पक्षियों के आवास हेतु 40 पक्षी घर बनाकर जिला उद्योग केंद्र, बीकानेर की महा प्रबंधक मंजू नैन गोदारा के कर कमलों द्वारा संस्था अध्यक्ष गोपी किशन जिंदल को सुपुर्द किए गए। जिला बीकानेर महेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष निशा झँवर ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की कार्यसमिति सदस्य मोनिका पचीसिया द्वारा पक्षियों के आवास हेतु पक्षी घर बनवा कर अपना जन्मदिन नए अंदाज में मनाया गया हैं। मंजू नैन गोदारा ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में प्रकृति का संतुलन अत्यधिक आवश्यक है तथा बीकानेर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के प्रकल्प की भरपूर तारीफ की गई। इस अवसर पर लता मून्दड़ा,श्रीमती बेबी करनानी,बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26