जोधपुर डिस्कॉम ने दिए निर्देश, बीकेईएसएल ने बीकानेरवासियों से की अपील - Khulasa Online जोधपुर डिस्कॉम ने दिए निर्देश, बीकेईएसएल ने बीकानेरवासियों से की अपील - Khulasa Online

जोधपुर डिस्कॉम ने दिए निर्देश, बीकेईएसएल ने बीकानेरवासियों से की अपील

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जोधपुर डिस्कॉम ने बीकानेर शहर में कुछ बिजली उपभोक्ताओं को अपने समय यानि मई 2017 से पहले की बकाया राशि बिलों में जोडकर भेजने के बारे में बीकेईएसएल को निर्देश दिए है। कम्पनी ने डिस्कॉम के आदेशानुसार उपभोक्ताओं को बकाया राशि जोड़कर इस महीने के बिल भेजना शुरू कर दिया है। इसमें वे उपभोक्ता भी शामिल है जिन्होंने ने मई 2017 के बाद अपने कनेक्शन कटवा दिए थे। बीकेईएसएल के सूत्रों के अनुसार जोधपुर डिस्कॉम ने बीकानेर शहर के उपभोक्ताओं की मई 2017 से पहले के बिलों व बिजली उपयोग की ऑडिट कराई थी। डिस्कॉम ने बीकेईएसएल को अभी तक करीब साढे तीन हजार उपभोक्ताओं की सूची भेजी है जिनके उपर बकाया राशि दर्ज की गई है। बीकेईएसएल व जोधपुर डिस्कॉम में हुए अनुबंध के तहत कम्पनी को डिस्कॉम के आदेष की पालना करना अनिवार्य है।

बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं में किसी तरह का भ्रान्ति नहीं हो, इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी भेजना शुरू कर दिया है, इसमें यह बताया जा रहा है कि ऑडिट व मौजूदा बिजली खपत की राशि कितनी है। बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि ऑडिट राशि के बारे में किसी तरह का विवाद है तो वे इसे बारे में जयपुर रोड स्थित जोधपुर डिस्कॉम के मुख्य अभियन्ता कार्यालय में लेखाधिकारीा राकेश राजोरिया से संपर्क कर सकते है। उनकी इस समस्या का निराकरण जोधपुर डिस्कॉम के कार्यालय में ही हो सकेगा। बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पूरी बिल राशि जमा करें अथवा ऑडिट राशि को लेकर कोई विवाद है तो उसे जोधपुर डिस्कॉम को लिखित शिकायत करें और मौजूदा बिल राशि बीकेईएसएल के कैष काउन्टर पर जमा कराएं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26