बीकानेर में डेंगू से हाहाकार, अस्पताल फुल, घर-घर तप रहा, सिस्टम फेल, दिखावटी तौर पर की जा रही है फॉगिंग - Khulasa Online बीकानेर में डेंगू से हाहाकार, अस्पताल फुल, घर-घर तप रहा, सिस्टम फेल, दिखावटी तौर पर की जा रही है फॉगिंग - Khulasa Online

बीकानेर में डेंगू से हाहाकार, अस्पताल फुल, घर-घर तप रहा, सिस्टम फेल, दिखावटी तौर पर की जा रही है फॉगिंग

– कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। डेंगू से जिले में हाहाकार मचा हुआ है। गांव व शहरों में लोग बुखार से तप रहे हैं। घर-घर चारपाई पड़ी हुई है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं है। पीबीएम में बेड फुल ही नहीं बल्कि जमीन पर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। निजी हॉस्पीटलों में भी बेड खाली नहीं है। हालांकि विभाग के अफसर अब भी सब कुछ सही होने का दावा कर रहे है, लेकिन हकीकत इससे परे है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हर रोज डेंगू जांच के पांच सौ से ज्यादा सेम्पल पहुंच रहे हैं। इसमें सामान्य डेंगू होने पर उसे पॉजिटिव नहीं माना जा रहा। सिर्फ गंभीर स्थिति होने पर ही पॉजिटिव माना जा रहा है। मेडिकल कॉलेज से कई गुना ज्यादा सेम्पल प्राइवेट लेब में हो रहे हैं, जहां नब्बे परसेंट रोगी पॉजिटिव ही मिल रहे हैं। एक प्राइवेट लेब संचालक ने बताया कि 100 टेस्ट किए थे, जिसमें 90 पॉजिटिव पाए गए हैं। ये एनएस वन टाइप के डेंगू रोगी है। डेंगू पीडित रोगी को 102 से 104 डिग्री तक बुखार आ रहा है। साथ ही उल्टी की शिकायत भी मिल रही है। ऐसे रोगियों की जांच कराते ही वो पॉजिटिव मिल रहे हैं। इन रोगियों के खून की जांच कराने पर प्लेटलेट्स एक लाख के आसपास आ रही है। पचास हजार से कम प्लेटलेट्स होने पर अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। हालात बिगड़ते जा रहे है, सिस्टम फेल है, अधिकारी फिल्ड में नहीं उतर रहे है। सिर्फ निर्देश ही जारी कर रहे है। दिखावटी तौर पर फोगिंग करवाई जा रही है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि एक जिम्मेदार अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि फोगिंग सिर्फ दिखावटी तौर पर करवाई जा रही है, इससे कोई मच्छरों का खात्मा नहीं होने वाला है।

डेंगू मुक्त बीकानेर अभियान
कल सुबह 10.30 बजे स्काउट गाइड द्वारा सायकिल रैली निकाली जाएगी।
वहीं प्रातः 10 बजे से विभिन्न कार्यालयों में केम्पेन चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26