मृत कौओं के खाने से पिल्लों की मौत, ग्रामीणों में भय - Khulasa Online मृत कौओं के खाने से पिल्लों की मौत, ग्रामीणों में भय - Khulasa Online

मृत कौओं के खाने से पिल्लों की मौत, ग्रामीणों में भय

खुलासा न्यूज बीकानेर। देशभर में चल रहे बर्ड फ्लू संकट के दौर में क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में कौवों, कोयल और कबूतरों के मरने की सूचनाएं आ रही है लेकिन शुक्रवार सुबह एक मृत कव्वे को अपना भोजन बनाने वाले 4 पिल्लों की भी मौत हो जाने की खबर के बाद ग्रामीणों को अनजाने डर ने घेर लिया है। क्षेत्र के गांव जैसलसर में श्रवण सारस्वत के बाड़े में गुरुवार रात को एक कौवा मरा हुआ मिला था और उसके शव को वहां घूमने वाले 4 पिल्लों (कुते के बच्चे) ने खा लिया था। शुक्रवार सुबह ग्रामीण उस समय भौचक्के रह गए जब चारों पिल्लों के शव भी बाड़े में एक साथ ही मिले। ग्रामीण इसे कौवे के शव को खाने से जोड़ कर देख रहे हैं। इस सम्बंध में पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई है और विभाग द्वारा मौके पर टीम भेजी जा रही है। हालांकि ब्लाक स्तरीय पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उत्तम सिंह भाटी ने कौवे में बर्ड फ्लू होने और उसके शव से आगे कुते में फैलने की आशंकाओं को खारिज किया है। डॉक्टर भाटी ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई मामला देखने में नहीं आया है और इन दिनों कुत्तों में पारवा वायरस का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। इस वायरस के कारण भी बड़ी संख्या में कुत्तों के मरने की सूचनाएं आ रही है। इसलिए जैसलसर में पिल्लों की मौत से डरने की बात नहीं है। लेकिन फिर भी सावधानी बरतते हुए मौके पर टीम को भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26