साइकिलिंग खिलाडिय़ों का सपना होगा पूरा,बीकानेर में बनेगा वेलोड्रम - Khulasa Online साइकिलिंग खिलाडिय़ों का सपना होगा पूरा,बीकानेर में बनेगा वेलोड्रम - Khulasa Online

साइकिलिंग खिलाडिय़ों का सपना होगा पूरा,बीकानेर में बनेगा वेलोड्रम

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर क्षेत्र के साइकिलिंग खिलाडिय़ों की बहु-प्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए डॉ बीडी कल्ला,ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के प्रयासों से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर परिसर में 930 लाख रूपये की लागत से साइकिलिंग वेलोड्रम के निर्माण कार्य का 23 जून से शुभारम्भ हो रहा है।
विश्वविद्यालय कुलसचिव संजय धवन ने बताया कि ”साइकिलिंग वेलोड्रम का ऑनलाईन शिलान्यास अशोक गहलोत, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 23 जून,को अपराह्न 12:00 बजे किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अर्जुनराम मेघवाल,केन्द्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री,भारत सरकार, डॉ बी.डी. कल्ला, ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं भंवर सिंह भाटी,उच्च शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालय कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह, श्रीमती कृष्णा पूनियां, सदस्य प्रबन्ध बोर्ड एवं अध्यक्ष,विश्वविद्यालय खेलबोर्ड, जगदीश प्रसाद, सदस्य प्रबन्ध बोर्ड एवं विधायक सादुलशहर उपस्थित रहेंगे।मीडिया प्रभारी डॉ बिठ्ठल बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त सदस्य प्रबन्ध बोर्ड के सहयोग से विश्वविद्यालय की स्वयं की आय से निर्मित होने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम के लिए प्रबन्ध बोर्ड बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई थी।उक्त शिलान्यास समारोह का ऑनलाईन प्रसारण फेसबुक, विश्वविद्यालय वेबसाइट एवं यूटयूब पर किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26