सात फेरों पर कोरोना का ग्रहण - Khulasa Online सात फेरों पर कोरोना का ग्रहण - Khulasa Online

सात फेरों पर कोरोना का ग्रहण

खुलासा न्यूज बीकानेर। देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा लॉकडाउन बढऩे व गाईडलाइन के अनुसार मेहमानों की सख्या कम होने से विवाह समारोह पर लॉकडाउन का ब्रेक लग गया है। 14 मई को अक्षय तृतीया का सर्वश्रेठ सावा कोरोना की भेंट चढ़ गया ।जिससे अबूझ सावे पर हर वर्ष सुनाई देने वाली शहनाई की गूंज सुनाई नही दी। इस अबूझ सावे आखातीज के दिन क्षेत्र में सैंकड़ों विवाह होते है। लेकिन इस बार कोरोना माहमारी की वजह से अधिकतर विवाह शादियां स्थगित हो गई वहीं आगामी कई शादियां गाईडलाइन के आधार पर सम्पन्न होगी। जानकारी के अनुसार इस अबूझ सावे पर महाजन क्षेत्र में दर्जनों विवाह शादियां होनी थी। पंडित अशोक बोहरा ने बताया कि अक्षय तृतीया साल का सर्वश्रेष्ठ सावा माना गया है। इस दिन विवाह सामारोह के साथ ग्रह प्रवेश,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सहित सैंकड़ो विवाह शादियां के कार्यक्रम होने थे। लेकिन इस सावे में विवाह कार्यक्रम रद्द हो गए। वही आगामी 22,23,24,26 व 30 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त है। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने से अधिकतर कार्य टल गए है। वहीं धार्मिक आयोजनों पर भी पूर्णतया रोक लगी हुई है। गौरतलब है कि लॉकडाउन की अवधी बढऩे व अधिक पाबंदियां होने से आगामी दिनों की विवाह में होने वाले आयोजन की अधिकतर बुकिंग कैंसिल हो गईं है । जिसमे विवाह शादी कैंसिल होने के साथ ही टेंट, हलवाई ,कैटरिंग ,फोटोग्राफी, प्रिंटिंग प्रेस इत्यादि व्यापारियों को भी लॉकडाउन में करारा झटका लगा है । इस सर्वश्रेठ सावे का इंतजार करने वालो कामगार लोगो को निराश कर दिया है।टेंट व्यवसायी जगदीश प्रसाद देरासरी ने बताया कि इस सावे में 50 प्रतिशत विवाह केंसिल हो गए है। एक माह पूर्व टेंट व केटरिंग की बुकिंग की गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शादियां स्थगित होने के साथ बुकिंग भी केंसिल हो गई है। ग्रामीणो के अनुसार विवाह कार्यक्रम स्थगित करना सराहनीय कार्य है। जिससे कोरोना की चेन तोडऩे में कारगर साबित होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26