पीबीएम आईसीयू में भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीजों का नहीं होता सही इलाज!, सवालों के कटघेरे में प्रशासन - Khulasa Online पीबीएम आईसीयू में भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीजों का नहीं होता सही इलाज!, सवालों के कटघेरे में प्रशासन - Khulasa Online

पीबीएम आईसीयू में भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीजों का नहीं होता सही इलाज!, सवालों के कटघेरे में प्रशासन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में आज कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई। एक नागौर का तो वहीं एक मृतक बीकानेर मुरलीधर व्यास कॉलोनी का निवासी है। हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि बीकानेर के इसी परिवार में कोरोना से पहले भी मौत हो चुकी है।
जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। मुरलीधर निवासी राधेश्याम सोनी की कोरोना से मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हो रहे इलाज पर सवाल खड़े किए हैं। परिवार का आरोप हे कि ऑक्सीजन की कमी के चलते और इलाज में लापरवाही की वजह से राधेश्याम की मौत हो गई। साथ ही घरवालों ने आरोप लगाया कि पीबीएम आईसीयू में जो सुविधा मिलनी चाहिए वो सुविधा नहीं मिल रही है, और यहां रेजीडेंट डॉक्टर के भरोसे पर आईसीयू है, वरिष्ठ डॉक्टर तो कभी-कबार मरीजों को देखने आते है।

मृतक की बेटी व बेटे ने विरोध किया, किसी ने भी नहीं सुनी
आईसीयू में मृतक की बेटी व बेटा भी भर्ती थे। मृतक के भतीजे राजेश स्वामी ने खुलासा न्यूज़ से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे-बेटी ने बताया कि उनकी मौत ऑक्सीजन के अभाव के चलते उसके पिता की मौत हुई है। इस पर बेटे व बेटी ने इस पर एतराज भी किया लेकिन डॉक्टर व स्टाफ ने एक नहीं सुनी। साथ ही उन्होंने बताया कि एतराज करने पर डॉक्टर्स ने सिक्योरिटी गार्ड व पुलिस को बुला लिया और उनको धमकाकर मामला शांत करवा दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26