बीकानेर में कोरोना हुआ जानलेवा,अब एक साथ हुई दो मौत - Khulasa Online बीकानेर में कोरोना हुआ जानलेवा,अब एक साथ हुई दो मौत - Khulasa Online

बीकानेर में कोरोना हुआ जानलेवा,अब एक साथ हुई दो मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर।कोरोना संक्रमितों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह फिर दो संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इन मरीजों की मौत के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 51 पहुंच गया है।एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल ए गौरी ने बताया कि फड़बाजार निवासी रमेश (50) पुत्र देवीलाल कसेरा को 30 जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया गया। 31 जुलाई को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसी दिन उसे सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। मंगलवार सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार पूगल रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मनोज (48) पुत्र सीताराम जोशी को 27 जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया गया। 29 जुलाई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन उसे सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। इस मरीज की भी मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे मौत हो गई। इससे पहले सोमवार रक्षाबंधन के दिन एसपी मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब से 56 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बीएसफ का जवान सहित तीन अन्य व्यक्ति जिनकी रिपोर्ट जयपुर में पॉजिटिव आई है। इन नए मरीजों के साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2202 पहुंच गया है।
जिले में 603 मरीज एक्टिव
जिला महामारी विशेषज्ञ नीलमप्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 2202 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। 28 मरीज ठीक हुए। अब तक 1559 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में 603 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ एल ए गौरी ने बताया कि सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर से 12 मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। सेंटर के आईसीयू में 11 मरीज भर्ती है, जिनमें से आठ ऑक्सीजन पर हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26