करंट से ठेकाकर्मी की मौत,7 बहनों का इकलौता भाई था मृतक - Khulasa Online करंट से ठेकाकर्मी की मौत,7 बहनों का इकलौता भाई था मृतक - Khulasa Online

करंट से ठेकाकर्मी की मौत,7 बहनों का इकलौता भाई था मृतक

अजमेर।जिले के पीसांगन क्षेत्र के गोविंदगढ़ बांध के पास विद्युत रखरखाव का कार्य करते वक्त अचानक बिजली आपूर्ति शुरू करने के कारण कार्य कर रहे ठेकेदार के कार्मिक की करंट से झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कारिंदे को तडफ़ता देख बचाने दौड़ा ठेकेदार भी बुरी तरह करंट से झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में अजमेर रेफर कर दिया. वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। थानाधिकारी प्रीति रत्नु के मुताबिक गोविंदगढ़ बांध में स्थित रेबारियों की ढ़ाणी से लगती गोविंदगढ़ सरहद में 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन से जुड़े ट्रांसफार्मर पर जयपुर जिले के फागी तहसील अंर्तगत रोटवाड़ा गांव निवासी 33 वर्षीय ठेकेदार दिलीप सिंह मौके पर अपने कारिंदों से लाइन पर शॉट चेन डालकर रखरखाव का कार्य करवा रहा था, एक कारिंदा ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहा था, जबकि पाली जिले के कुड़की गांव निवासी 25 वर्षीय कार्मिक चैनाराम साहू हाई टेंशन लाइन के तारो में अटकाई हुई शॉट चेन के समीप कार्य कर रहा था, इसी दरम्यान गोविंदगढ़ स्थित बिजली घर से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई, जिसकी वजह से शॉट चेन में करंट दौड़ पड़ा और चेनाराम करंट की चपेट में आकर चीखने चिल्लाने लगा।
वहीं चेनाराम साहू को चीखता चिल्लाता देख कर पास ही खड़े ठेकेदार दिलीपसिंह चेनाराम को बचाने के लिए दौड़ा. हादसे में करंट से झुलस कर चेनाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ठेकेदार दिलीप सिंह भी बुरी तरह से झुलस गया और उसकी दांयी कलाई समेत शरीर के अन्य हिस्सों से करंट विस्फोटक रूप से बाहर निकलने के चलते गहरे जख्म हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों व बिजली कर्मियों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सक राजेन्द्र सिंह लामरोड़ ने चैनाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं ठेकेदार दिलीप सिंह को नाजुक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी समदरसिंह भाटी, नायब तहसीलदार रामसिंह गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता सुधीर पाठक, जगवीरसिंह यादव, सरपंच प्रतिनिधि लालचंद प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार कुमावत, उपसरपंच बद्रीप्रसाद साहू समेत कई ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे।
आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों से पुलिस ने की समझाइश
हादसे की सूचना पर परिजन व कई ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, विधुत विभाग व ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग व लापरवाहो के विरूद्व कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त किया, इस पर थानाधिकारी प्रीति रतनू ने ग्रामीणों व परिजनों से समझाइश करते हुए. रात 9 बजे कस्बे के तेलीवाड़ा मौहल्ला निवासी मृतक के मामा कैलाशचंद साहू की रिपोर्ट पर मृतक के कार्य करते वक्त लापरवाही पूर्वक गोविंदगढ़ से बिजली चालू करने के कारण उसके भांजे की मृत्यु होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
नहीं हटी हाथों की महेंदी
अस्पताल में मृतक चैनाराम के परिजनों ने बताया कि चेनाराम का विवाह गत 10 दिसंबर को ब्यावर निवासी अन्नुदेवी के साथ हुआ था, हादसे के थोड़ी देर पहले मृतक चेनाराम अपनी पत्नी अन्नुदेवी को अपने ससुराल ब्यावर से लेकर अपने घर कुड़की छोड़कर यह कहकर निकला कि थोड़ा सा रखरखाव का कार्य करके वापिस आ रहा हूं, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था, अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक चेनाराम 7 बहनों का इकलौता भाई था, बूढ़े मां बाप समेत परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी चेनाराम पर ही थी.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26