रोट्रेकट जल मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ - Khulasa Online रोट्रेकट जल मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ - Khulasa Online

रोट्रेकट जल मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोट्रेकट क्लब बीकानेर के द्वारा व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में जल मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधडा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि जल मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन भामाशाह राजेंद्र सिंह जी सांखला, जिला उद्योग केंद्र से अतुल जी शर्मा एवं जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद जी पच्चीसिया के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रकल्प संयोजक सीए योगी बागड़ी ने बताया कि रोजगार मेले में जल की आवश्यकता को देखते हुए 20000 लीटर का भूमिगत होद बनवाया जा रहा है। इस अवसर पर विनय हर्ष, मनोज सैनी, कमल राठी, सौरभ बागड़ी, मेहुल पुरोहित सहित रोटेरियन मनीष तापडिय़ा, रोटेरियन राजेंद्र शक्तावत एवं रोटरी क्लब के सचिव सुनील जी सारडा उपस्थित रहे। राजस्थान में जल की गंभीरता को देखते हुए रोटरी परिवार सदा जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्य स्थाई प्रकल्प के रूप में करता रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26