दो गुटों में संघर्ष, एक की मौत; दो घायल - Khulasa Online दो गुटों में संघर्ष, एक की मौत; दो घायल - Khulasa Online

दो गुटों में संघर्ष, एक की मौत; दो घायल

उदयपुर। राजसमंद स्थित जेके टायर फैक्ट्री में कांग्रेस समर्थक इंटक मजदूर यूनियन और भाजपा समर्थक भारतीय मजदूर संघ की वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। इंटक समर्थक मजदूरों ने भामस समर्थक मजदूरों पर हमला कर दिया। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। इसके बाद फैक्ट्री में पुलिस तैनात कर दी गई। इधर, फैक्ट्री प्रबंधन ने मृत मजदूर के परिजनों को 25 लाख रुपये की राहत राशि दिए जाने की घोषणा की है। बताया गया कि घटना रविवार की है, जब दूसरी शिफ्ट के मजदूर काम के बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान इंटक समर्थक मजदूरों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान उनकी भारतीय मजदूर संघ समर्थक मजदूरों से कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई। जिसमें इंटक समर्थक मजदूरों ने भामस के मजदूर कांकरोली निवासी गोपाल (58) पुत्र मोहनलाल शोभावत को लात-घूंसों से इतना पीटा की उसकी मौके पर ही जान चली गई, जबकि वीरेंद्र और अयूब लहूलुहान होकर घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल पुलिस बल भेजा गया तथा हल्का बल प्रयोग कर मजदूरों को तितर-बितर किया। पुलिस ने मजदूर गोपाल, वीरेंद्र मिश्रा तथा अयूब अली को तत्काल आरके जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो मजदूरों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26