महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज - Khulasa Online महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज - Khulasa Online

महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर। जिले में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है आये दिन थानों में दुष्कर्म के मामले दर्ज होते है। ऐसा ही मामला अब नयाशहर थाने मे दर्ज हुए जिसमें महिला ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपियों ने किस तरह से उसकी धोखो से अश्लील फोटो खींच कर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक रुप से दुष्कर्म किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है उसकी शादी के बाद ताजियों की ढाणी मेड़ता सीटी में रहने वाले रमजान पुत्र मुन्ने खा जान पहचान हो गई तब से आरोपी उस पर अश्लील इशारे व गंदी नजर रखने लगा। एक दिन पीडि़ता नहां रही थी से उसी दौरान आरोपी ने महिला ने अश्लील तस्वीरे चोरी से खींच ली और उसके बाद महिला को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। 2014 में नग्न तस्वीरें दिखाकर उसके साथ गंदा काम किया। इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता की अश्लील तस्वीरें फिर से मोबाइल में कैद कर ली। यहां से जाते-जाते आरोपी ने पीडि़ता को डराया-धमकाया कि भविष्य में इसका विरोध किया या फिर किसी को शिकायत की तो वह उसे बदनाम कर देगा। अपनी बदनामी के डर से पीडि़ता चुप रही। इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए आरोपी नवम्बर 2015 को पीडि़ता के पास आ पहुंचा। जब पीडि़ता ने विरोध किया और मोबाइल से उसकी तस्वीरें डिलीट करने को कहा तो आरोपी भड़क गया और पीडि़ता नग्न तस्वीरें पीडि़ता के पीहर, सुसराल व आस-पड़ोस के घरों पर चिपका दी, जिससे पीडि़ता की बहुत बदनामी हुई। उसके बाद आरोपी ने पीडि़ता को एक धमकी भरा लेटर भेजा, जिससे पीडि़ता डर गई और किसी को शिकायत नहीं की। उसके बाद दिसंबर 2016 तक आरोपी पीडि़ता के घर आता रहा और उसके साथ गंदा काम करता रहा। उसके बाद पीडि़ता ने अपने पति को फोन पर पूरी घटनाक्रम बताया। जिस पर पति ने आरोपी को फोन पर समझाया, लेकिन आरोपी माना नहीं। उसके बाद पीडि़ता ने अपने भाई व देवर को बताया। जिनको आरोपी ने फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम लोगों ने मुझे रोका तो बदनाम कर देगा और टांगे तुड़वा देगा। उसके बाद 11 जनवरी 2020 को आरोपी अपने दोस्त सलीम के साथ पीडि़ता के घर आया, जहां दोनों ने पीडि़ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 376(2) (एन), 376डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सीओ सुभाष शर्मा कर रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26