खड़े ट्रकों में पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत

खड़े ट्रकों में पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के महाजन थाना क्षेत्र में ट्र्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार महाजन कस्बे से पांच किलोमीटर दूर अरजनसर के पास मंगलवार तड़के सवा चार बजे एक ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे जा भिड़ा, जिससे चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद महाजन पुलिस और 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी पूनमचंद कूकणा व ईएमटी मौके पर पहुंचे।पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के सवा चार बजे महाजन-अरजनसर के बीच हादसा हुआ। श्रीगंगानगर की तरफ से आ रहे ट्रक के चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक उसमें फंस गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालनेे की मशक्कत की। बाद में क्रेन बुुुलाकर शव को बाहर निकलवाया। शव को महाजन सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान जसरासर निवासी सुनील विश्नोई के रूप में हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |