कलक्टर गौतम ! कई आए और आकर चले गए, पीबीएम में डॉक्टर्स की यूं ही चल रही है दुकानदारी - Khulasa Online कलक्टर गौतम ! कई आए और आकर चले गए, पीबीएम में डॉक्टर्स की यूं ही चल रही है दुकानदारी - Khulasa Online

कलक्टर गौतम ! कई आए और आकर चले गए, पीबीएम में डॉक्टर्स की यूं ही चल रही है दुकानदारी

– आमजन को उम्मीद कलक्टर कुमार पाल गौतम से, क्या कर पाएंगे कार्यवाही?
– जयनारायण बिस्सा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में नामचीन अस्पतालों में से सुमार रखने वाली पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षक हुए है, इसके दौरान कई कमियां पाई गई है, लेकिन यह निरीक्षण सिर्फ निरीक्षण ही बनकर रह गए, इन पर कभी ठोस कार्यवाही नहीं हुई। चाहे मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के रहे हो या फिर प्रदेश के आला मंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों या प्रभारी मंत्री। इनके निरीक्षणों में भी अनेक कमियां सामने आई है, लेकिन उन कमियों को दूर करना तो दूर अब तक कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। जिसके चलते चिकित्सकों और यहां के कार्मिकों के जहन में एक बात बैठ गई है कि कई आए और आकर चले गए, हम तो हम है। खुलासा न्यूज़ ने पीबीएम के ‘डॉक्टर्स द्वारा चलाई जा रही दुकानदारी’ पर कई खुलासे किए गए । आज यानी शुक्रवार को जब कलक्टर कुमारपाल गौतम जब पीबीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तब डॉक्टर्स द्वारा चलाई जा रही दुकानदारी की हकीकत सामने आ गई। निरीक्षण के दौरान जब जिला कलक्टर को रोगियों ने बताया कि बाहर से जांच और दवा लेते हैं तो जिला कलक्टर ने कहा कि पता करें कि गुरुवार को आपातकालीन सेवा में दोपहर में कौन था चिकित्सक और यह हस्ताक्षर किसके हैं । साथ ही हैंडराइटिंग से भी पहचाने कि कौन चिकित्सक है । इस पर शिशु रोग विभाग के चिकित्सक ने बताया कि यह जांच करने वाले लैब के आदमी ने ही लिखा है । जब मरीज बता रहा है कि चिकित्सक ने लिखा है तो जांच कर बताएं कि किस डॉक्टर ने यह पर्ची लिखी है। अब देखने वाला विषय यह है कि पीबीएम के डॉक्टर्स द्वारा चलाई जा रही दुकानदारी पर क्या कार्यवाही करते है ? इस बार कलक्टर कुमारपाल गौतम से आमजन को उम्मीद है कि निश्चित तौर पर दुकानदारी चलाने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ कार्यवाही करेंगे ।

बड़े कारोबार क रूप ले चुका है
पीबीएम अस्पताल में तो डॉक्टरों और दवा कंपनियों के बीच कमीशन का तालमेल का यह खेल अब बड़े कारोबार का रुप ले चुका है। अस्पताल के प्रसूति, शल्य, कैंसर, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, शिशु रोग विभाग के डॉक्टर सबसे ज्यादा जांचें व ब्रांडेड दवाएं लिखते है

इन लैबों से डॉक्टर्स को मिलता है कमीशन
– बिन्नाणी लैब
– मंगलम लैब
– पैथ लैब
– लाल लैब
– सरीन लैब
– प्रकाश लैब
– कच्छावा लैब
– विकास अल्ट्रासाउण्ड लैब
– स्वास्थ्यम लैब
– बोथरा लैब
– डीआर लैब
– गोयल लैब
– बिकाणा लैब

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26