सीएम गहलोत की पुत्रवधू सक्रिय, कल आएंगी बीकानेर - Khulasa Online सीएम गहलोत की पुत्रवधू सक्रिय, कल आएंगी बीकानेर - Khulasa Online

सीएम गहलोत की पुत्रवधू सक्रिय, कल आएंगी बीकानेर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीएम अशोक गहलोत की पुत्रवधू सामाजिक सरोकारों में सक्रिय रहती है। हिमांशी गहलोत कल बीकानेर आएंगी। सुधा.पारीक ने बताया कि.कैंसर पीडि़तों के लिए हेयर विग डोनेट करेगी। इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी के तहत सामाजिक कार्य करती है। गरीब बच्चों की पढ़ाई और रोजगार में भी सहयोग करती है।

राजनीति छोड़ करती हैं यह काम

हिमांशी अपने सोशल वर्क के लिए खास पहचान रखती हैं। हिमांशी गहलोत एक एनजीओ चलाती हैं  वह उसकी डायरेक्टर भी हैं, उनके NGO का नााम ‘इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी’ है। जो कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद करता है। इतना ही नहीं वह गरीब बच्चों के पढ़ाई में मदद करता है। वह गरीब छात्रों के लिए रोजगार की ट्रेनिंग भी देती हैं। उन्होंने इस एनजीओ की शुरूआत साल 2019 में की है। पिछले साल हिमांशी कैंसर के ट्रीटमेंट के चलते अपने बाल गंवा चुकी लड़कियों के लिए हेयर डोनेशन कैंपेन के चलते चर्चा में रह चुकी हैं।

 बता दें कि हिमांशी ने राजस्थान के पोद्दार मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की है। साथ ही हिमांशी ने जोधपुर के केएन गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा स्कूलिंग की पढ़ाई भी जोधपुर के स्कूल से हुई है।

वैभव की साली यानी हिमांशी की बहन गरिमा पंवार आईएएस अफसर हैं। गरिमा पंवार ने यूपीएससी 2017 एग्जाम दिया था जहां उनकी 212वीं रैंक बनी थी।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26