मुख्यमंत्री @ashokgehlot देंगे कल बीकानेर को सौगात - Khulasa Online मुख्यमंत्री @ashokgehlot देंगे कल बीकानेर को सौगात - Khulasa Online

मुख्यमंत्री @ashokgehlot देंगे कल बीकानेर को सौगात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीएम अशोक गहलोत कल बीकानेर को सौगात देंगे। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन विंग का शिलान्यास और महाराजा गंगासिंह विवि में साइकिलिंग वेलोड्रोम का शिलान्यास करेंगे । बीकानेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि दिनांक 23 जून को प्रातः 6.30 बजे ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रयागदास मूंधड़ा एवं श्री भाई मूंधड़ा द्वारा नींव का पूजन किया जाएगा त्त्पश्चात प्रातः 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअली मेडिसिन विंग का शिलान्यास किया जाएगा | इस आयोजन में अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमान डॉ. बुलाकीदास कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान रघु शर्मा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी एवं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा से भी वर्चुअली (Virtually) शिलान्यास कार्यक्रम में जुड़ने हेतु आग्रह किया गया है | नींव पूजन एवं शिलान्यास आयोजन के बाद 450 बैड के मेडिसिन विंग निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा | इस मेडिसिन विंग में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग हॉल, 8 डॉक्टर्स चेंबर, पूरे बेसमेंट में कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 2 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम व रोगियों के लिए केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा । मेडिसिन विंग के निर्माण से पूरे बीकानेर संभाग को इसका फायदा मिलेगा |

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26