स्कूल के लिये निकला बच्चा नहीं पहुंचा,परिजन चिंतित - Khulasa Online स्कूल के लिये निकला बच्चा नहीं पहुंचा,परिजन चिंतित - Khulasa Online

स्कूल के लिये निकला बच्चा नहीं पहुंचा,परिजन चिंतित

बीकानेर। होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद अपनी स्कूल के लिये रवाना हुआ बच्चा न स्कूल पहुंचा और न ही अपने परिचितों के। जिससे परिवारजन चिंतित हो गये है। इस संदर्भ में परिजनों ने लूणकरणसर पुलिस थाने व रेलवे पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। बरजांगसर निवासी भूरनाथ सिद्व ने बताया कि हंसेरा निवासी रामनाथ सिद्व का सात वर्षीय पुत्र राहुल नोखा की आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता है। जो 2 मार्च को विवाह समारोह में शामिल होने हंसेरा आया। जो होली मनाने के बाद बुधवार को सुबह हंसेरा से दुलमेरा स्टेशन जाकर सुबह 8बजे ट्रेन संख्या 59705 सूरतगढ़ से जयपुर में नोखा के लिए निर्धारित टिकट लेकर बैठा। दोपहर में जब परिजनों ने स्कूल में राहुल के पहुंचने की खैरियत पहुंची तो समाचार मिले की राहुल अभी तक स्कूल पहुंचा ही नहीं। इस सूचना के बाद परिवारजनों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने अपने स्तर पर मित्रों व परिवारजनों के यहां खोज खबर ली। किन्तु अभी तक राहुल का कोई पता नहीं लगा है। खुलासा टीम अपने पाठकों से निवेदन करता है कि इस पोस्ट के जरिये राहुल का ढूढऩे में भागीदार बन सामाजिक सरोकार निभावें। यदि किसी को राहुल की जानकारी मिले तो 8209800085,9983703277,9982521848 नंबरों पर परिजनों को सूचित करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26