बिना मास्क-बिना नंबरी वाहनों के काटे चालान - Khulasa Online बिना मास्क-बिना नंबरी वाहनों के काटे चालान - Khulasa Online

बिना मास्क-बिना नंबरी वाहनों के काटे चालान

बीकानेर। कोरोना संक्रमण रोगियों की बढ़ती संख्या के बावजूद लोगों की ओर से बिना मास्क तथा घूमने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने को लेकर पुलिस-प्रशासन हरकत में आया। शनिवार को अनेक दल बनाकर चारों प्रमुख मार्गों से एक साथ कार्रवाई आरम्भ कर बिना मास्क लगाए वाहन चालाकों के चालान काटने आरम्भ किए। वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भी कार्यवाही की गई। जिसके तहत 239 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
बिना मास्क लगाएं घूमने वाले 71 पर कार्यवाही
जिले भर में पुलिस की ओर से बिना मास्क लगाएं घूूमने वाले 71 जनों पर जुर्माना लगाया। दोबारा बिना मास्क मिले लोगों को चेतावनी भी दी गई कि लगातार उल्लंघन कर अन्य लोगों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा करने पर महामारी एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बिना नंबरी वाहनों को भी पकड़ा
जिले भर में पुलिस द्वारा बिना नंबरी वाहनों को भी पकड़ कर उनके चालान काटे और वाहनों को भी सीज किया। इस दौरान 85 वाहनों पर कार्यवाही हुई।
अब गलियों पर निगाह
संक्रमण का सर्वाधिक खतरा भीतरी संकुचित इलाको में है, जहां कुंद गलियों में लोग समूह बनाकर बैठे रहते है। अब ऐसी गलियों में भी लगातार गश्त के लिए थाना पुलिस को निर्देशित कर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की पालना के लिए पाबंद किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26