सेलिब्रिटी क्रिकेट का आगाज 28 को, झंवर ने किया खिलाडिय़ों की ड्रेस का अनावरण - Khulasa Online सेलिब्रिटी क्रिकेट का आगाज 28 को, झंवर ने किया खिलाडिय़ों की ड्रेस का अनावरण - Khulasa Online

सेलिब्रिटी क्रिकेट का आगाज 28 को, झंवर ने किया खिलाडिय़ों की ड्रेस का अनावरण

खुलासा न्यूज़, नोखा। नोखा में आगामी 28 जुलाई को आयोजित होने वाली सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीसीएल-5 की ट्रॉफी और खिलाडिय़ों की ड्रेस का अनावरण गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झँवर के द्वारा किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि सरकार खेल के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खेल से युवाओं में अनुशासन का संचार होता है। हर तरह के खेल का आयोजन होना चाहिए। आयोजन समिति के अध्यक्ष सीताराम देहडू ने बताया कि टूर्नामेंट में राजस्थान माईन्स एण्ड मिनरल्स के एमडी अमित पंवार के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को निशुल्क ड्रेस का वितरण किया गया। दीपक एम्पोरियम के चुन्नीलाल धौलपुरिया के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व उत्कर्ष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा। जेपी ग्रुप के जेपी भंवाल व जेपी भाम्भू द्वारा सभी खिलाडिय़ों के लिए चाय, पानी नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन बाबा छोटूनाथ उमावि के खेल मैदान में होगा। अनावरण कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी राजूराम जाट, सहायक अभियंता केके डोगरा, सांई ट्रस्ट के नारायण जोशी, परचून व्यापार समिति के अध्यक्ष बजरंग पाणेचा, समाजसेवी दामोदर सुथार, लिच्छूराम सुथार, पार्षद मनोज ओझा, देवकिशन चांडक, जगदीश मांझू, हनुमानसिंह राजपुरोहित, महेन्द्र झँवर, शिव देहड़ू, राजू पूनिया, जेपी भाम्भू, ओमप्रकाश कांकरिया, जॉनी अली, विकास जोशी, बजरंग गोदारा, राजेन्द्र देहडू, श्रवणसिंह, कार्यालय अधीक्षक नारायणसिंह उपस्थित रहे। राजस्थान मांईस एण्ड मिनरल्स एवं मारवाड़ ग्रुप के एमडी अमित पंचारिया ने आभार व्यक्त किया। सीताराम देहडू ने बताया कि टीमों का चयन ऑक्शन के द्वारा किया गया है। इस आयोजन को लेकर नोखा के खिलाडिय़ों के साथ युवाओं में बहुत उत्साह है और वे नोखा में अच्छा खेल देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26