बीकानेर में पीपल वृक्ष का मनाया जन्मोत्सव,काटा केक - Khulasa Online बीकानेर में पीपल वृक्ष का मनाया जन्मोत्सव,काटा केक - Khulasa Online

बीकानेर में पीपल वृक्ष का मनाया जन्मोत्सव,काटा केक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को पीपल के पेड़ का जन्मोत्सव मनाया गया। प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्या दम्पति डॉ. अनिला पुरोहित एवं डॉ. राजेन्द्र पुरोहित गत वर्ष 4 सितम्बर को एक विशाल पीपल का गट्टा बनवा कर उसमें पीपल वृक्ष का रोपण किया था। उसके पश्चात पूरे वर्ष पर्यन्त उस पेड़ की पुत्र की तरह देखभाल की जिससे पीपल का पेड़ आज एक विराट रूप लेने लगा है। उसी पेड़ के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज पूजा अर्चना के साथ केक काटकर एवं रक्षा सूत्र बांधकर महाविद्यालय को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. अनिला पुरोहित ने कहा कि वर्तमान में प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता है और सिर्फ पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं वरन् उसका संरक्षण एवं पल्लवित करना भी आवश्यक है। डॉ. अनिला ने कहा कि जिस प्रकार एक बच्चे का बड़ा होते हुए देखना प्रसन्नता देता है उसी प्रकार एक वृक्ष को भी एक बालक के समान संरक्षण देना चाहिये। डॉ.राजेन्द्र पुरेाहित ने कहा कि इस पीपल के पेड़ को अपने जीवन पर्यन्त देखभाल करेगें एवं भविष्य में और भी पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देगें। इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, वरिष्ठ संकाय सदस्य. रविन्द्र मंगल, डॉ. जी.पी.सिंह, डॉ. संध्या जैन, डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डॉ. ए.के.यादव, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. अनु शर्मा, डॉ. अरूणा चक्रवर्ती, डॉ. मनीषा अग्रवाल एवं डॉ. सुषमा जैन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26