बीमार पिता के लिये नर्सिंग स्टाफ को बुलाने का कहना पडा़ भारी,खुद के साथ मारपीट,पिता भी चल बसे - Khulasa Online बीमार पिता के लिये नर्सिंग स्टाफ को बुलाने का कहना पडा़ भारी,खुद के साथ मारपीट,पिता भी चल बसे - Khulasa Online

बीमार पिता के लिये नर्सिंग स्टाफ को बुलाने का कहना पडा़ भारी,खुद के साथ मारपीट,पिता भी चल बसे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर आप पीबीएम जा रहे है तो अब स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ साथ अपनी जान की सुरक्षा को भी जिम्मा आप ही होगा। नहीं तो यहां आप काम करने वालों से भी दो दो हाथ करने पड़ सकते है। जी हां एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जब अपने भर्ती पिता की ड्रिप को संभालने बात करने पर यहां तैनात एक नर्सिंग कार्मिक ने उसके साथ ही मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। प्रकरण हल्दीराम मूलचंद कार्डियोलॉजी अस्पताल का है। जहां ऋषिराज किराडू के साथ यहां तैनात एक कार्मिक ने मारपीट की। किराडू का आरोप है कि मेरे पिताजी गोपाल दास किराडू हार्ड केअर हल्दी राम मूलचंद कार्डियोलोजी भर्ती करवाया गया था उन की तबियत बिगडऩे के कारण में मैं नर्सिंग स्टाफ के पास जा रहा था तो बीच में एक नर्सिंग कर्मी ने मुझे रोक लिया और कहा मैं नर्सिंकर्मी को बुलाता हूँ और मेरे पीछे चलो लेकिन उसके साथ जाते वक्त पता चला कि उसने ड्रिंक कर रखी थी और एकदम नशे में था। मैंने उसे कह दिया मैं स्वयं ही मिल लूंगा कहकर में आगे चला तो उस ने गेट को बजाते हुए मेरे पीछे से सिर पर लाठी से वार किया। मैंं अपने सिर का बचाव करने के लिए अपना हाथ बीच में रखा तो उसने दो से तीन वार मेरे हाथ पर वार किया जिस से मेरे हाथ में दो से तीन फ्रेक्चर आ गये। किराडू ने बताया कि मैं संभलने की स्थिति में नहीं था और न ही में नर्सिंग स्टाफ के पास जा सका। इस बीच मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई । इस प्रकरण के कारण में अपने पिताजी से मिल भी नहीं पाया । सदर थाने में मैंने रिपोर्ट भी कर दी है। जानकारी मिली है कि यह कार्मिक सभी से ऐसा ही बर्ताव कर रहा था और हमेशा करता भी उस का नाम ग्वालदास बताया जा रहा है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26