Budget 2020: भाजपा ने सराहा, कांग्रेस ने निराशावादी बताया, जानिए बीकानेरवासियों की प्रतिक्रिया - Khulasa Online Budget 2020: भाजपा ने सराहा, कांग्रेस ने निराशावादी बताया, जानिए बीकानेरवासियों की प्रतिक्रिया - Khulasa Online

Budget 2020: भाजपा ने सराहा, कांग्रेस ने निराशावादी बताया, जानिए बीकानेरवासियों की प्रतिक्रिया

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2020 पेश कर दिया है। इस आम बजट को भाजपा नेत ऐतिहासिक बताया है तो कांग्रेस ने निराशावादी बताया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश नहीं झुकने दूंगा, देा नहीं बिकने दूंगा का दावा करने वाले एक-एक कर देश के सभी बड़े सरकारी उपक्रमों को बेचने में लगे है। वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट को लेकर खुलासा न्यूज़ ने बीकानेरवासियों से बातचीत की जो मिली जुली प्रतिक्रिया मिली।

आइए जानते है बीकानेरवासियों की बजट पर राय

अन्नदाता ऊर्जादाता बनेगें : केन्द्रीय मंत्री मेघवाल
यह बजट देश में हर वर्ग के प्रत्येक नागरिक की आशा व आकांशाओं की पूर्ति करने का माध्यम बनेगा। बजट आमजन व गरीबों के हितों को ध्यानमें रखकर लायागया है। इसबजट से बीकानेर क्षेत्र को होने वाल ेलाभों से इंगितकरतेहुए बताया किकिसानों की आय दूगुना करने के लिए सरकार द्वारा 16 सूत्रीय फोर्मुला लाया गया है जिसकेतहत अन्नदाता ऊर्जादाता बनेगें। किसानों की उपज के लिए उचित भण्डारण व समन्वित तरिके से सप्लाई के लिए किसान रेल योजना शुरू की गई है। किसान रेल और किसान उड़ान योजना के द्वारा कृषक राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय बाजारों से जुडेगें तथा उनके उत्पाद बिना सड़े- गले सही समय में बेहतर दामों में बिकेगें।
– अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री, बीकानेर

बजट देश के सामाजिक समरसता एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा : विधायक बिहारी
मोदी 2.0 सरकार का दूसरा बजट आज मा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। आज इस बजट में वित्त मंत्री जी ने वर्ष 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूला लागू करने का निर्णय लिया है। जिसमें पीएम कुसुम योजना में 20 लाख किसानों को सोलर पंप, कृषि उड़ान योजना, खाद्य उत्पादों के लिए किसान रेल तथा किसान बहनों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना जैसे महत्त्पूर्ण निर्णय सम्मिलत हैं। अन्नदाता का उत्थान मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक हैं। स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपये आवंटित किए है । देश के आर्थिक विकास और पांच ट्रीलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कुछ अहम घोषणा की। यह बजट देश के सामाजिक समरसता एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
– बिहारीलाल बिश्नोई, विधायक नोखा

बजट 2020, विकासउन्मुख, संतालित एवम आम आदमी को समर्पित : जिलाध्यक्ष अखिलेश
लोकसभा में प्रस्तुत 2020 का बजट विकास उन्मुख और देश को मंदी जैसी निराशा से उबारने वाला बजट है। इस बजट से देश मे रचनात्मक बदलाव आएगा। पेयजल सुविधा, स्वास्थ,हर जिले में औषधि केंद्र के द्वारा आरोग्य भारत की तरफ एक बड़ा कदम है। गरीब, माध्यम वर्ग को बड़ी राहत है। करदाताओं को राहत दी गई है। लघु उद्योग, स्टार्टअप जैसे स्वरोजगार योजनाओं पर बल दिया जा रहा है। बैंकों का सुदृकरण से आम नागरिकों को लाभ मिलेगा 5 लाख रुपये तक कि गारंटी से बैंक में धन सुरक्षित रहेगा। कॉर्पोरेट जगत के लिए राहत की घोषणाओं से आद्योगिक जगत को मजबूती मिलेगी। देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की और ले जाने की तरफ एक साहसिक कदम है। 10 प्रतिशत की विकास दर का लक्ष्य देश को नई ऊंचाइयों पर पहुचाएगा।
– अखिलेश प्रतापसिंह, जिलाध्यक्ष, शहर भाजपा

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी: जाखड़
बजट में आयकर की घटाई गई नई स्लैब से मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं जल कल्याणकारी योजनाओं को समर्पित इस बजट से देश के किसानों, गरीबों, मध्यम वर्गीय वेतनभोगी एवं व्यवसायीवर्ग को निश्चित रूप से बेहद लाभ मिलेगा साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
– तोलाराम जाखड़, भाजपा नेता

बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा : डायरेक्टर शेखावत
यह बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में सभी वर्गों को कुछ न कुछ दिया गया है। आम बजट 2020-21 सर्व स्पर्शी एवं सर्व कल्याणकारी बजट है। शिक्षा पर एक अरब रुपए का आवंटन का निर्णय ऐतिहासिक एवम सराहनीय है।
– यशपाल सिंह शेखावत, डायरेक्टर, अभिप्रेरणा कोचिंग

शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए कई घोषणाएं : डायरेक्टर गुप्ता
शिक्षा पर सरकार 99,300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रोजगार की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 103 लाख करोड़ का ऐलान किया और कहा कि इससे रोजगार भी मिलेंगे। यह निर्णय ऐतिहासिक एवं सराहनीय है। देश के आर्थिक विकास और पांच ट्रीलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कुछ अहम घोषणा की।
– रोचक गुप्ता, डायरेक्टर, शिक्षा हाई स्कूल, बीकानेर

व्यपारियों व किसानों के साथ सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है : सुराणा
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए आज के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा इस बजट में व्यपारियों व किसानों के साथ सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है इंडस्ट्री, कॉमर्स के विस्तार के लिए 27 हजार 300 करोड़,भारत को मोबाइल हब बनाया जाएगा,100 लाख करोड़ का नेशनल इंफ्रा फंड,नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की होगी शुरुआत,किसानों के लिए कृषि उड़ान योजना की होगी शुरुआत,एक प्रोडक्ट एक जिले पर फोकस,फसलों को लाने और ले जाने के लिए किसान रेल चलाई जाएगी इस तरह हर वर्ग के लिए व अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों पर ले जाने वाला बजट साबित होगा।
– मोहन सुराणा, जिला महामंत्री, भाजपा बीकानेर(शहर)

गांव, गरीब और किसान पर फोकस ये बजट गांव, गरीब और किसान के लिए है : सोनी
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला प्रवक्ता मनीष सोनी ने आज पेश बजट 2020-21 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ये बजट मिडिल क्लास को तोहफा, गांव, गरीब और किसान पर विशेष फोकस रखा गया है, 5 लाख तक की कमाई को 5 फीसदी टैक्स स्लैब में रखा है,2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम,फसल बीमा योजना में 6 करोड़ 11 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा,पंचायत स्तर पर नए वेयरहाउस बनाए जाएंगे,रसायनिक खादों के विकल्प तलाशे जाएंगे,100 सूखाग्रस्?त जिलों पर खास फोकस,सरकार ने देश के व्यवसाय को मजबूती दिलाने के लिए कई अच्छे निर्णय लिए हैं हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए संतुलित बजट आज पेश किया गया है।
– मनीष सोनी, जिला प्रवक्ता, भाजपा बीकानेर(शहर)

निराशाजनक बजट : व्यवसायी जाखड़
बजट से जनता और व्यापारियों को बहुत सारी उम्मीदें थी, इस बजट में व्यापारियों के लिए रियायतें ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। यह बजट किसानों की उम्मीदों के विपरीत रहा कुल मिलाकर अच्छा यह बजट आमजन व व्यापारियों के लिए व्यापारियों के लिए उनकी उम्मीदों के विपरीत रहा है।
– भागीरथ जाखड़ मंडी, व्यवसायी

इनकम टैक्स में सरकार ने किया एक बड़ा बदलाव , जानिए कितना देगा होगा टैक्स ?
– बजट पर पीयूष शंगारी की नजर
विकास दर जीडीपी बढ़ाने के लिए टैक्स सही करना जरुरी था नया टैक्स स्लैब कुछ इस प्रकार है . 5 लाख तक आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। 5 से 7.5 लाख तक की आमदनी पैर 10: टैक्स देना होगा, 7.5 से 10 लाख तक आमदनी वाले को 15 प्रतिशत टैक्स देना होगा, 10 से 12.5 लाख तक की आमदनी वाले को 20: टैक्स देना होगा। 12ण्5ण् से 15 लाख तक 25: टैक्स देना होगा और 15 लाख से ऊपर की आमदनी वाले को 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा। पुराने टैक्स के तहत अभी किसी व्यक्ति की आय 5 से 10 लाख के बीच है तो उसे 20 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता था, इसी तरह 10 लाख से ऊपर की आय पर 30: टैक्स देना पड़ता थाए ऐसे मे यह टैक्स स्लैब आम लोगो को राहत प्रदान करेगा।
15 लाख आमदनी वाले को 78000 रुपयों का फायदा
उदहारण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति की सालाना आमदनी 15 लाख है तो उसे नए स्लैब के तहत 195000 रूपए टैक्स देना होगा जबकि पुराने टैक्स स्लैब के तहत उसे 273000 देना पड़ता था ऐसे में उसे 78000 का फायदा मिल जाएगा।
– पीयूष शंगारी, फाउंडर – बिजऩेस हेड, पी एस इंवेस्टमेंट्स, बीकानेर

बजट में एक विश्वास दिखाई दिया है: श्रीकांत ओझा
बजट 2020 मै करदाताओं को उचित राहत प्रदान किया गया है। बजट में स्लैब रेट में बदलाव किया गया है । 15 लाख तक आय वालों को 78000 टैक्स में बचत दी गई है जो कि एक सराहनीय प्रयास है एवं बजट में एक विश्वास दिखाई दिया है जिसमें माननीय वित्त मंत्री जी ने यह कहा है कि आयकर के जो भी मामले लंबित है लगभग साढे चार लाख मामलों ब्याज एवं पेनल्टी या बाकी है उनकी ब्याज और पैनल्टी माफ करके सिर्फ उनसे टैक्स वसूल करके उन मामलों का निस्तारण एक बहुत ही विश्वसनीय प्रयास है। कॉरपोरेट डिविडेंड टैक्स हटाना एक बहुत बड़ा प्रयास है जिससे निवेशकों के हाथ में अधिक तरलता होगी।
अत: यह कहना उचित होगा कि बजट सभी वर्गों को देखते हुए बनाया गया है ।
– श्रीकांत ओझा, सीए

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26