ब्रेकिंग: एमजीएसयू स्नातक स्तर की परीक्षाएं 16 से, प्रवेश पत्र जारी - Khulasa Online ब्रेकिंग: एमजीएसयू स्नातक स्तर की परीक्षाएं 16 से, प्रवेश पत्र जारी - Khulasa Online

ब्रेकिंग: एमजीएसयू स्नातक स्तर की परीक्षाएं 16 से, प्रवेश पत्र जारी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की स्नातक स्तर नियमित, पूर्व एवं स्वयंपाठी छात्रों की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी। यह परीक्षाएं 156 परीक्षा केन्द्रों पर होगी जिसमें लगभग 2.85 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। गौरतलब है कि स्नातक स्तर प्रथम एवं द्वितीय स्वयंपाठी छात्रों की परीक्षाएं 20 फ रवरी से पांच मार्च 2020 तक करवाई गई थी। परीक्षा नियत्रंक डॉ. जे.एस. खीचड़ ने बताया कि स्नातक स्तर परीक्षाओं के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। राजकीय महाविद्यालयों के नियमित एवं समस्त स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं तथा निजी महाविद्यालयों के नियमित एवं पूर्व छात्रों के प्रवेश पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे</ह्यह्लह्म्शठ्ठद्द>। परीक्षा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। साथ ही औचक निरीक्षण के लिए उडनदस्ता दलों का गठन कर दिया गया है। परीक्षा केन्द्र पर अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र एवं संलिप्त परीक्षार्थियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।</श्च>

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26