ब्रेकिंग: बीकानेर में पुष्पा सुसाइड केस में आरोपी युवक गिरफ्तार, सुसाइड नोट भी हुआ था बरामद - Khulasa Online ब्रेकिंग: बीकानेर में पुष्पा सुसाइड केस में आरोपी युवक गिरफ्तार, सुसाइड नोट भी हुआ था बरामद - Khulasa Online

ब्रेकिंग: बीकानेर में पुष्पा सुसाइड केस में आरोपी युवक गिरफ्तार, सुसाइड नोट भी हुआ था बरामद

– पूगल में आत्महत्या का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में पूगल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा ने पानी के कुण्ड में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण दर्ज होते ही अनुसंधान अधिकारी द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुल्जिम की तलाशी हेतु दबिश दी जाकर आरोपी कुलदीप पुत्र अमीलाल जाति कुम्हार को गिरफ्तार किया जाकर बंद हवालात किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में कृष्णलाल कानि. व कुलदीप कानि. का सराहनीय योगदान रहा।
ज्ञात रहे कि आज सुबह पूगल थाना स्थित वार्ड नं. 5 में नाबालिग छात्रा पुष्पा मेघवाल ने कुण्डी में कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते हीवृत्ताधिकारी वृत्त खाजूवाला आरपीएस देवानंद सहित पुलिस मौके पर पहुंची और कुण्ड से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया।
इस घटना को लेकर मृतका के भाई पुनाराम पुत्र प्रहलादराम मेघवाल ने आरोप लगाया कि कुलदीप पुत्र अमीलाल कुम्हार नाम व्यक्ति जो मेरी बहन को परेशान करता था, इस वजह के कारण मेरी बहन कुण्ड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

यह लिखा सुसाइड नोट में
लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत का एकमात्र कारण कुलदीप है।

भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
मृतका पुष्पा के भाई पुनाराम पुत्र प्रहलादराम मेघवाल ने पूगल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि 22 जुलाई यानी बीती रात्रि को मैं और मेरी बहन पुष्पा पढ़ रहे थे। काफी देर तक पढ़ाई करने के बाद मैंने मेरी बहिन पुष्पा को बोला कि अब सो जाइए। तब मैं बाहर चोकी पर सो गया और मेरी बहिन मेरी मां के पास सो गई। सोने के करीबन 20-25 मिनिट बाद कूदने की आवाज आई तो हमारी नींद खुल गई। नींद खुली तो मेरी बहिन पुष्पा दिखाई नहीं दी, ऐसे में मैंने और मेरी मां ने पुष्पा को इधर-उधर देखा फिर भी कहीं नहीं दिखाई दी। बाहर निकले तो कुण्डी का गेट खुला था तब देखा तो हमारे होश उड़ गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26