ब्रेकिंग: बीकानेर में युवकों पर पेट्रोल डालकर जलाने का मामला : पांच आरोपी राउंडअप, कल होगा खुलासा - Khulasa Online ब्रेकिंग: बीकानेर में युवकों पर पेट्रोल डालकर जलाने का मामला : पांच आरोपी राउंडअप, कल होगा खुलासा - Khulasa Online

ब्रेकिंग: बीकानेर में युवकों पर पेट्रोल डालकर जलाने का मामला : पांच आरोपी राउंडअप, कल होगा खुलासा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पेट्रोल फेंक बोलेरो में आग लगाने वाले घटनाक्रम में पुलिस ने पांच आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। फिलहाल पुलिस उक्त आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस कल इस पूरे मामला का खुलासा करेगी। बता दें कि उक्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई।

यह है पूरा मामला
बोलेरो कैम्पर में सवार चार जनों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में नोखा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ड्यूटी अधिकारी सुेरश यादव ने बताया कि परिवादी विकास ने सुरेन्द्र बिश्नोई, गोविंददान, राहुल, रेवंत सिंह व सात आठ अन्य के विरूद्ध जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार विकास, पृथ्वीसिंह, शांतिलाल बोथरा और अजीत सिंह सोमानी हॉस्पीटल जा रहे थे। ओमप्रकाश कोठारी के घर के सामने पहुंचे तो एक अन्य बोलेरो कैम्पर में सवार आरोपियों ने घेर लिया। गाड़ी में टक्ककर मारी और बोतलों में भरा पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। किसी प्रकार बाहर निकले। शांतिलाल व अजीत बुरी तरह झुलस गए। विकास के भी चोटें आई थी। दो दिन पहले झुलसे युवक शांतिलाल ने पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीआई को किया लाइन हाजिर
पेट्रोल फेंक जीप में आग लगाने वाले घटनाक्रम में सीआई भगवान सहाय मीणा को लाइन हाजिर कर दिया गया। खुलसा न्यूज़ से बातचीत में एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि इतना बड़ा घटनाक्रम होने के बाद सीआई भगवान सहाय मीणा देरी से पहुंचे और लापरवाही बरती। यह जांच में सामने आने के बाद सीआई को लाइन हाजिर किया गया। साथ ही उन्होंने बतया कि कोई ओर पुलिसकर्मी है सम्पर्क में जांच होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26